महाकुंभ में बाबाओं द्वारा यूट्यूबरों को जमकर कूटा जा रहा है. एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में एक यूट्यूबर को बाबा की नकल करना महंगा पड़ गया. बाबा ने ऑन कैमरा ही उसके गाल पर थप्पड़ पर थप्पड जड़ दिए. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में एक शख्स को थप्पड़ मारते दिख रहा बाबा महाकाल गिरी बाबा हैं, जो पिछले 9 साल से अपना एक हाथ ऊपर उठाकर रखे हुए हैं. 29 जनवरी को एक यूट्यूबर वीडियो बनाने के लिए महाकाल गिरी बाबा के साथ एक हाथ उठाकर चलने लगा. यह हरकत बाबा को पसंद नहीं आई.
बाबा को युवक की हरकत पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिए. यूट्यूबर महाकाल गिरी बाबा की नकल करके कॉन्टेंट क्रिएट करने की कोशिश कर रहा था.
FAFO (Bro tried to Copy baba and got a well deserved slap) pic.twitter.com/90o7tL79r2
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 29, 2025
वीडियो को लेकर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग बाबा द्वारा थप्पड़ मारने को सही बता रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा किसी संन्यासी को इतना गुस्स आना ठीक नहीं है. दूसरे यूजर ने लिखा, भाई को वही मिला जिसका वो हकदार था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

नकल कर रहे यूट्यूबर को बाबा ने जड़ा थप्पड़
महाकुंभ में बाबा की नकल करना यूट्यूबर को पड़ा भारी, ऑन कैमरा जड़ दिया थप्पड़, VIDEO