डीएनए हिंदी: आपने कभी जादू देखा है. सामने बैठकर जादू देखने का एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है. जादूगर इस तरह करतब दिखाता है कि आप देखकर कुछ समझ ही नहीं पाते. कई बार लोग थोड़ी तेजी दिखाते हुए उसे पकड़ने का दावा करते हैं लेकिन ऐसे दावे भी फेल हो जाते हैं. क्योंकि जादूगर की सारी जादूगरी तो उसकी ट्रिक में है ना. अब जो वीडियो हम आपको दिखाने वाले हैं उसमें भी कमाल की कलाकारी है.
यह भी पढ़ें: Viral: क्या कभी आपने कछुए को नहाते हुए देखा है? बहुत मजेदार है ये वीडियो
Magician juggling boxes giving the illusion of having 3 hands pic.twitter.com/S0J398Z8K6
— People Are Awesome (@Osmpeoples) July 30, 2022
आप देखेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे कि इसके दो नहीं बल्कि तीन हाथ हों. यह शख्स इतनी सफाई से और इस तेजी से ब्लॉक्स को इधर से उधर कर रहा है कि ऐसा लग रहा है जैसे तीन हाथ हों. जबकि यह सारा कमाल वह अपने दो हाथों से ही कर रहा है. इल्यूजन ऐसा क्रिएट हुआ है जैसे कि इसके तीन हाथ हों. इस ट्रिक का वीडिो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक 1.4 मिलियन लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें: छात्र को मिले 100 में से 151 नंबर, मार्कशीट देखकर बोला मैंने ऐसा क्या कर दिया भाई!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

OMG! तीन हाथों वाला आदमी...देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप