डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के सतना में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत एक ऐसी अनोखी शादी हुई है जिसने पूरे देश का ध्यान खींच लिया है. इस शादी में एक 75 साल के दूल्हे और एक 65 साल के दूल्हे ने सात फेरे लिए. खास बात यह है कि दूल्हा बने बुजुर्ग दिव्यांग हैं और वे ठीक से चल नहीं पा रहे थे और उन्हें मंडप तक उठा कर लाया गया. जानकारी के मुताबिक इस दौरान 135 जोड़ों की शादी हुई है लेकिन एक शादी लोगों के लिए बड़ी दिलचस्पी की वजह बन गई. 

यह दिलचस्प शादी का मामला सतना के रामनगर जनपद के देवरी गांव का है. यह पर 75 वर्षीय भगवानदीन और 65 वर्षीय मोहनिया बाई एक ही गांव में रहते थे. भगवानदीन की पत्नी का निधन हो गया था और वे दिव्यांग हैं. वहीं मोहनिया बाई अविवाहित थीं. ऐसे में इन दोनों ने सुख दुख बांटने के लिए शादी कर ली. 

ब्रेस्ट पर सींग लगाकर आ गईं जूलिया फॉक्स, इनके आगे Urfi Javed भी कुछ नहीं, देखें PHOTOS

बता दें कि ये लोग एक ही गांव में रहने के चलते इन दोनों का काफी प्रसंग चल रहा था. इन्हें जनपद में मुख्यमंत्री विवाह योजना में सामूहिक विवाह की जानकारी लगी तो इन्होंने इसमें शामिल होकर पूरी रीति रिवाज से शादी कर ली. 75 वर्षीय भगवानदीन को ग्रामीणों ने गोद मे उठा कर अग्नि के फेरे लगवाए. विवाह संपन्न होने के बाद दोनों के चेहरे की खुशी देखने लायक थी और वे एक साथ घर लौटे. 

गांजा फूंकने की नौकरी, टेस्ट करो और साल भर में मिलेंगे 80 लाख रुपये  

जानकारी के मुताबिक दूल्हे भगवानदीन ने भी इस शादी से खुशी जताई है. विवाह समारोह में मौजूद राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि ये पूरी दुनिया में उदाहरण है. दोनों ने नियमों का पालन करते हुए शादी की है. दोनों इस शादी से काफी खुश हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
madhya pradesh satna 75 year groom married 65 year bride cm kanya vivah yojana
Short Title
75 साल के दूल्हे ने 65 साल की दुल्हन के साथ लिए फेर, CM कन्या विवाह में हुई ये द
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
madhya pradesh satna 75 year groom married 65 year bride cm kanya vivah yojana
Date updated
Date published
Home Title

75 साल के दूल्हे ने 65 साल की दुल्हन के साथ लिए फेरे, CM कन्या विवाह योजना में हुई ये दिलचस्प शादी