डीएनए हिंदी: शादी के मंडप में अगर दूल्हे के फटकार पड़ जाए तो उसे कैसा लगेगा. मध्य प्रदेश में एक दूल्हे को निकाह कराने वाले काजी ने महज इसलिए फटकारा क्योंकि उसकी शादी में डीजे बज रहा था. काजी ने कहा कि डीजे बजाना इस्लाम और शरियत के खिलाफ है. ऐसा करके दूल्हे ने इस्लाम का मजाक बनाया है. अब लोग जमकर दूल्हे और काजी का मजाक उड़ा रहे हैं.
यह मामला छतरपुर जिले का है. निकाह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें काजी दूल्हे को फटकार लगा रहा है. काजी ने मुस्लिम जोड़े का निकाह करने से इनकार कर दिया क्योंकि दूल्हे ने शादी समारोह के दौरान डीजे बजा दिया.
डांट के चक्कर में 4 घंटे तक टल गया निकाह, देखें वीडियो-
काजी ने निकाह करने से साफ मना कर दिया. बेचारे दूल्हे का निकाह चार घंटे तक लटका रहा. दो साल पहले, कुछ इस्लामिक विद्वानों ने फैसला किया था कि अब निकाह में डीजे नहीं बजेंगे. मौलानाओं की फरमान न मानते हुए दूल्हे ने अपनी शादी में डीजे बुलवा लिया. काजी नाराज हो गए और उसे जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे.
मां-बेटे का रोमांटिक वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर भड़के लोग
छतरपुर के नौगांव में दूल्हा-दुल्हन राजी..लेकिन शादी में DJ बजा तो काजी ने दूल्हे का निकाह कराने से किया इंकार।।#MPNews #Chhatarpur #Nikah #Qazi #Marriage #MadhyaPradesh @pravindubey121 @anilbpl123 pic.twitter.com/Tx9g0uTksX
— Durgesh Gulshan Yadav (@BagheliDurgesh) February 19, 2023
'आपने कौम का बना दिया तमाशा, अल्लाह के घर बुलाया शैतान'
छतरपुर के नौंगाव में निकाह कराते वक्त काजी ने कहा, 'अहमदिदुल्लाह अच्छी खासी शादी चल रही थी लेकिन आपने ईमान का तमाशा बना दिया.आपने शुरू किया कल दूसरा शुरू कर दिया. आपने पूरे शहर के उलेमा का तमाशा बना दिया है.' वायरल वीडियो में काजी डीजे को इस्लाम के खिलाफ बता रहा है.
Nikki Murder Case: निक्की से 2020 में ही शादी कर चुका था साहिल, क्या दूसरी शादी बनी हत्या की वजह? पढ़ें इनसाइड स्टोरी
क्या बोल रहे हैं लोग?
लोगों ने काजी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. लोगों ने कहा है कि यह मौलानी किस दकियानूसी सोच से भरा हुआ है. संगीत सुनने से पर किसी को क्या आपत्ति हो सकती है. वहीं कुछ धार्मिक लोग काजी के फैसले को सही ठहरा रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'अलहमदुलिल्लाह आपने शरियत का मजाक उड़ाया' निकाह पर बजाया गाना तो काजी ने दूल्हे को लताड़ा, देखें वीडियो