डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हैरतअंगेज घटना हुई है. कुंड के बाहर एक शख्स ने बिना हैंडब्रेक लगाए अपनी कार खड़ी कर दी थी. कार में 12 साल की एक बच्ची भी थी और गाड़ी कुंड में गिर गई. इसके बाद बेटी को बचाने के लिए पिता भी कुंड में कूद गया. यह सब देखकर आसपास मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. मदद के लिए चीख-पुकार मचने लगी. अच्छी बात यह है कि लोगों की मदद से पिता और बेटी को सुरक्षित निकाल लिया गया. रेस्क्यू के बाद दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है. यह हादसा रविवार शाम को सिमरोल से करीब 20 किमी दूर घाट क्षेत्र में हुआ था. बारिश के मौसम में इस इलाके में फिसलन हो जाती है
दोनों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है
पुलिस के मुताबिक सिमरोल घाट सेक्शन से 10 किलोमीटर अंदर लोधिया कुंड है. यह इलाका स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं. यहीं रविवार को एक कपल अपनी बेटी के साथ घूमने पहुंचा था जब यह हादसा हो गया. बच्ची की मां ने दोनों को बचाने के लिए जोर-जोर से आवाज लगाई जिसके बाद कुछ लोग तैरकर पहुंचे और दोनों को निकाला. पुलिस ने बताया कि पिता और बेटी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस इलाके में बारिश की वजह से से फिसलन बढ़ जाती है. इसलिए लोगों से ड्राइविंग और पिकनिक के दौरान एहतियात बरतने के लिए कहा जाता है. इंदौर में स्कीम नंबर 113 में रहने वाले सुमित मैथ्यू भी घटना के वक्त वहां मौजूद थे. उन्होंने तैरकर अपने दोस्तों के साथ दोनों की जान बचाई. लोग सुमित और उनके दोस्तों के साहस की तारीफ कर रहे हैं.
कार का दरवाजा खुला होने की वजह से बची जान
घटना के वक्त मौजूद लोगों का कहना है कि कार का दरवाजा खुला था और बोनट पर कपड़े भी रखे थे. अच्छी बात यह है कि दरवाजा खुला था और बच्ची पानी में गिर गई वर्ना सिर में गंभीर चोट लग सकती थी. बच्ची को तैरना नहीं आता था जिस वजह से वह डूबने लगी. बेटी को बचाने के लिए पिता ने भी छलांग लगा दी. आखिरकार आसपास मौजूद लोगों की सूझबूझ और मदद की वजह से परिवार को बचा लिया जा सका. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
- Log in to post comments
Video: इंदौर में कुंड में गिरी कार, बेटी को बचाने के लिए पिता कूदा, दोनों बचाए गए