डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है. यहां सागर में टीका लगाने वाले जितेंद्र नाम के एक शख्स ने एक ही सिरिंज से 30 छात्रों को वैक्सीन लगा दी. इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह रही कि शख्स को ऐसा करने के नुकसान के बारे में भी जानकारी थी. बावजूद इसके उसने 30 मासूमों की जान को खतरे में डाल डिया.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, घटना सागर शहर के जैन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की है. यहां स्कूली बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया था. मामले को लेकर टीका लगाने वाले शख्स ने दावा किया कि अधिकारियों ने उसे केवल एक ही सिरिंज भेजी थी. जब उन्होंने इसे लेकर सवाल किए तो उन्हें एक ही सिरिंज से सारे बच्चों को टीका लगाने की बात कह दी गई. वहीं, अब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो-
....क्रांतिकारी बहुतई क्रांतिकारी....
— Anurag Amitabhانوراگ امیتابھअनुराग अमिताभ (@anuragamitabh) July 27, 2022
2022 में भी एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को वैक्सीन लगाने का कारनामा सिर्फ भारतवर्ष में ही संभव है...
वैसे मामला एमपी के सागर का है...जहां के स्वास्थ्य मंत्री @DrPRChoudhary खुद डॉ हैं.. pic.twitter.com/K5ggqv81X2
यह वीडियो छात्रों के परिजनों द्वारा रिकॉर्ड किया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या उसे पता है कि एक सिरिंज का इस्तेमाल कई लोगों को इंजेक्शन लगाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, जितेंद्र ने कहा, 'मुझे यह पता है. मैंने उनसे पूछा था कि क्या मुझे सिर्फ एक सिरिंज का इस्तेमाल करना है तो उन्होंने 'हां' कहा. अब इसमें मेरी क्या गलती है? मैंने वही किया जो मुझसे करने के लिए कहा गया था.'
यह भी पढ़ें- Viral Video: गर्लफ्रेंड को दिखाने के लिए रचा सुसाइड का ड्रामा, पकड़ ले गई पुलिस
इधर, मामले को लेकर सागर जिला प्रशासन ने जितेंद्र के खिलाफ लापरवाही और केंद्र सरकार की 'वन निडिल, वन सिरिंज, वन टाइम' प्रतिज्ञा का खुले तौर पर उल्लंघन करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है. इसके अलावा वैक्सीन व अन्य आवश्यक सामग्री भेजने के प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राकेश रोशन के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- फिर वायरल हुई Nagaland के 'छोटी आंखों वाले' मंत्री की फोटो, लोग बोले-और कितना हंसाओगे?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को लगा दी वैक्सीन, फिर बोला-इसमें मेरी क्या गलती?