डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के चर्चित लुलु मॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें मॉल के अंदर नमाज पढ़ी जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर किसी मॉल में धार्मिक गतिविधि कैसे की जा सकती है. हिंदू संगठनों ने नमाज पर सवाल उठाया है.
हिंदू महासभा की मानें तो, लुलु मॉल पहले भी इस तरह के विवादों में रह चुका है. संगठन के नेता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि लुलु मॉल अब अपना असली रंग दिखा रहा है. यह मॉल पहले से ही इसी तरह के मामलों को लेकर चर्चा में रहा है. अब यूपी में भी वही काम हो रहा है. संगठन की मांग है कि इस मॉल पर कार्रवाई की जाए जिसे मस्जिद तरह इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: LuLu Mall: लुलु मॉल का मालिक कौन है? 50 हजार से ज्यादा को देते हैं रोजगार
यह भी पढ़ें: Video: महिला को बचाने के लिए ड्राइवर ने मारा ब्रेक, बीच सड़क घूम गई गाड़ी
क्या कह रहा है मॉल ?
वायरल वीडियो पर अब मॉल की तरफ से एक बयान आया है. उनका कहना है कि उन्हें वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वे उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं जो इस वीडियो में दिख रहे हैं. मॉल के अंदर इस तरह की इजाजत बिल्कुल नहीं दी जाती.
Namaz inside Lulu Mall, Lucknow .... even malls are not spared now 😭 pic.twitter.com/lES84Sqhuy
— Vikas (@VikasPronamo) July 13, 2022
11 जुलाई को जनता के लिए खुला यह मॉल
22 लाख वर्ग फुट में फैले इस मॉल को 11 जुलाई से जनता के लिए खोला गया था. गोल्फ सिटी के अमर शहीद पथ पर स्थित मॉल में बड़े-बड़े ब्रैंड के शोरूम हैं. इसमें 15 रेस्त्रां और कैफे हैं. इसके अलावा 25 ब्रांड आउटलेट वाले फूड कोर्ट हैं. यहां 1600 लोगों आराम से बैठकर खा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: दार्जिलिंग में बरसी दीदी की 'ममता', बंगाल की CM ने खिलाए अपने हाथों से गोलगप्पे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lulu Mall में पढ़ी गई नमाज, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा