डीएनए हिंदी: सभी के लिए उनके बर्थडे की दिन बहुत ही खास होता है. बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए लोग बहुत सारी प्लानिंग करते हैं और ज्यादातर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. कुछ लोग बर्थडे मनाने के लिए बड़ी-बड़ी पार्टियां रखते हैं. फिलहाल जिस बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें कुछ दोस्त सड़क पर ही केक काट कर जन्मदिन मनाते हुए दिख रहे हैं. इन लड़कों ने सड़क पर केक काटा और वहां पर पूरे में गंदगी फैला दी. बाद में पुलिस ने इनके साथ जो किया उसे देखकर आप भी कहेंगे कि इन्हें पुलिस ने सही मजा चखाया.
सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेट करने का यह वीडियो उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना शुक्रवार 4 नवंबर की आधी रात की है जब पांच लड़कों का एक ग्रुप लखनऊ की सड़क पर बने 'आई लव लखनऊ' वाले साइन के पास बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए इकट्ठा हुए थे. लड़कों ने केक काटने के बाद एक-दूसरे के चेहरे पर लगाना शुरू कर दिया. इससे सड़क पर गंदगी फैल गई फिर पुलिस ने आकर इन लड़कों से ही रोड़ की सफाई करवाई.
Celebrated the birthday by cutting the cake in the middle of the road, by spreading the cake at crossroads, the inspector got it cleaned.#ViralVideos #Lucknow #cake #cleaned #Ranjithame #InltToWinlt pic.twitter.com/LziDijzW0a
— NewsNowNation (@NewsNowNation) November 5, 2022
यह भी पढ़ें: Viral Video: महंगा पड़ा पंगा, दूसरे को लात मारने के चक्कर में बाइक से गिरी लड़की
गौतमपल्ली पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुधीर अवस्थी ने बताया कि उन्होंने लड़कों की इस हरकत के लिए उन्हें सबक सिखाया. पुलिस ने लड़कों से ही नीचे गिरा हुआ केक साफ करवाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के केक के डिब्बे के कार्डबोर्ड का इस्तेमाल करके सड़क की सफाई कर रहे हैं. पुलिस ने लड़कों को पब्लिक प्लेस में ऐसा न करने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें: OMG! नशे के लिए मेंढक चाट रहे हैं अमेरिका के लोग, नेशनल पार्क ने दी वार्निंंग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral Video: सड़क पर जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, पुलिस ने बर्थडे बॉय से करवाई सफाई