डीएनए हिंदी: सोचिए कि आप रास्ते से गुजर रहे हों और अचानक से आपको भगवान नजर आ जाएं? आप कहेंगे ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन हम आपको ऐसा एक वीडियो दिखाने वाले हैं जिसे देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि हम जो कह रहे हैं ठीक ही कह रहे हैं. आप देखेंगे कि एक शख्स भगवान शिव का रूप लिए नंदी पर सवार होकर फुल स्पीड में सड़क पर दौड़ रहा है. आप देखेंगे कि इसने अपनी बाइक को पूरी तरह से नंदी बैल का लुक दिया हुआ है.
बाइक की हेडलाइट की जगह नंदी का मुंह है और पूरी बाइक को इस तरह सफेद कपड़े या रुई से ऐसे ढका हुआ है जैसे वाकई कोई बैल हो. बाइक पर एक डमरू के साथ एक त्रिशूल भी फिट किया गया है. इस शख्स ने कांवड़ यात्रा के लिए यह लुक लिया था. लोग इसे देखकर हैरान भी हो रहे हैं और खुश भी हो रहे हैं. भाई ने सावन के दिनों में भगवान को प्रसन्न करने के लिए बड़ा ही मजेदार आइडिया निकाला.
यह भी पढ़ें: Viral Video: फिनिश लाइन पर टूटकर बिखर गई कार, लोग बोले - इससे मजबूत तो नोकिया का फोन था
पीयूष पांडेय ने लिखा, भोलेनाथ के नाम पर दो वक्त की रोटी खा लेता होगा. गाड़ी भी जो कहो जोरदार बनाई है. पूरा नंदी सरपट 350 सीसी के इंजन पर दौड़ेगा भाई. सबको पछाड़ देगा. रणजीत ने लिखा, यह तो धोनी लग रहा है. कुछ लोग इस वीडियो से नाराज भी दिखे. जीतेंद्र ने लिखा, इन लोगों ने भगवान शिव का मजाक बनाया हुआ है. दीपक मेहरा ने लिखा, पहले ये बताओ इसका चालान कटा कि नहीं.
यह भी पढ़ें: बेहद फनी हैं Ola/Uber के ड्राइवर्स की ये चैट, फोटो देख हंसी रोक नहीं पाएंगे आप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral Video: सड़क पर बाइक दौड़ाते दिखे भगवान शिव, लुक देखकर चकरा जाएगा दिमाग