अपने अनोखे और गजब के टैलेंट से लोग सोशल मीडिया पर फेमस हो रहे हैं. सोशल मीडिया वो प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां पर लोग अपना हुनर दिखा सकते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बचपन की बातें करते ही सबसे पहले जो कविता याद आती है वो है, Johny Johny Yes Papa. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस कविता को किसी और भाषा में भी गाया जा सकता है. लेकिन एक बच्ची ने बड़े सुरीले अंदाज में इसका भोजपुरी वर्जन गाया है.
जॉनिया रे जॉनिया...
Johny Johny Yes Papa कविता को हम बचपन से सुनते और पढ़ते आए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक बच्ची अंग्रेजी की इस कविता को भोजपुरी में गाते हुए नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एक पियानो लिए इंग्लिश की इस कविता के भोजपुरी वर्जन को बहुत ही सुरीली आवाज में गा रही है. लड़की ने इस कविता में म्यूजिक भी खुद से दिया है. लड़की ने इस कविता का भोजपुरी वर्जन कुछ इस तरह बनाया है.
ये भी पढ़ें-IIT Baba: फुस्स हुई आईआईटी वाले बाबा की भविष्यवाणी, क्रिकेट फैंस ने किया इतना ट्रोल कि मांगनी पड़ी माफी
जॉनिया रे जॉनिया,
हां बाबू जी,
चीनी खइले बानी,
न बाबू जी!
झूठ मति बोलिये,
हां बाबू जी!
मुंहवा तो खोल, हां बाबू जी!
Bhojpuri version sounds better than the original 🤩 pic.twitter.com/VRm1i4d9ya
— कुंभकरण (@_kumbhkaran) February 21, 2025
यूजर्स ने किया कमेंट
लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रही है. वीडियो को सोशल मीडिया पर ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स के @_kumbhkaran नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है. कई लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा - वाइब तो है, दूसरे यूजर ने लिखा - वाह, आप मुंबई आ रहे हो, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा - वाह मजा आ गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: 'जॉनिया रे जॉनिया...', आ गया बच्चों के पसंदीदा गाने का भोजपुरी वर्जन, बच्ची ने कविता में लगाया गजब का तड़का, देखें Video