डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक लेस्बियन लव स्टोरी का जिक्र हर तरफ हो रहा है. एक शादीशुदा और दो बच्चों की मां को एक कुंवारी लड़की से प्यार हो गया है. महिला अपना पति और परिवार छोड़कर अपनी गर्लफ्रैंड के साथ रहने के लिए बेचैन है. वह चाहती है कि उसका पति उसे छोड़े और वह अपने पार्टनर के साथ उम्र बिता सके. महिला और लड़की के घरवाले रो रहे हैं, गिड़गिड़ा रहे हैं लेकिन दोनों का कहना है कि वे हमेशा साथ रहेंगी, अब परिवार के साथ उनका गुजारा नहीं होगा.

अन्नू खान और नगमा दोनों हरा सिटी कोतवाली इलाके में रहती हैं. अन्नू खान कुंवारी लड़की है, वहीं नगमा पहले से शादीशुदा है. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया है. अन्नू और नगमा का कहना है कि उन्हें जिंदगीभर साथ रहना है. यह मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने कुछ करने से इनकार कर दिया.

Railway ने बजरंगबली को भेज दिया नोटिस, गलती का एहसास हुआ तो करना पड़ा ये काम

दोनों बालिग हैं, क्या करे पुलिस?

नगमा और अन्नू खान दोनों बालिग हैं. कानूनीतौर पर दोनों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जा सकता है. भारत में समलैंगिकता अपराध नहीं है. लेस्बियन, गे और क्वीर कम्युनिटी पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं है. 

IAS नियाज खान ने ट्वीट में लिखा, 'ब्राह्मणों का IQ सबसे ज्यादा, उनका सम्मान करना चाहिए'  

निकाह देखने के बहाने हुईं फरार

सिटी कोतवाली के चौकी इंचार्ज अनिल राठौर ने कहा है कि दोनों 5 फरवरी को कहीं चली गई थीं. वे मुख्यमंत्री सामूहिक निकाह कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं. दोनों स्कूटर से कहीं फरार हो गई थीं. परिवार ने जब गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया तो राज खुला.

क्या कह रहे हैं महिला के घरवाले?

नगमा की बेटी का कहना है कि अन्नू खान ने उसके खाने में कुछ खिला दिया था, जिसके बाद से ही वह बीमार रहने लगी और अन्नू के साथ रहने की जिद पर अड़ गई.

दिन ढलते ही वीरान क्यों हो जाता है यह रेलवे स्टेशन, जानिए क्या इसके पीछे की वजह

साथ छोड़ने के लिए राजी नहीं हैं दोनों 

परिवार के FIR के बाद पुलिस दोनों को ढूंढ रही थी लेकिन रविवार को उनकी लोकेशन तब ट्रेस हुई जब दोनों ने घर फोनकर अपना आधार नंबर मांगा. अन्नू खुद को लड़का मानती है. नगमा के घर वह बीते 9 महीने से रह रही थी. नगमा और दोनों के बीच यहीं से प्यार शुरू हुआ. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और अब दोनों एक-दूजे से बिछड़ने के लिए राजी नहीं हैं. परिवार इस फैसले से बहुत परेशान है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Lesbian Naga annu Khan Love story madhya Pradesh Indore viral trending news
Short Title
कुंवारी लड़की को दिल दे बैठी शादीशुदा महिला, उम्रभर साथ निभाने का किया वादा, घर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अन्नू और नगमा को एक-दूसरे है प्यार.
Caption

अन्नू और नगमा को एक-दूसरे है प्यार.

Date updated
Date published
Home Title

कुंवारी लड़की को दिल दे बैठी शादीशुदा महिला, उम्रभर साथ निभाने का किया वादा, घरवाले परेशान