डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में सरकारी बाबूओं की घूसखोरी लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें सरकारी क्लर्क या अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामला गोंड़ा जिले से सामने आया है. यहां एक लेखपाल द्वारा 50 रुपये घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लेखपाल कागजात बनाने के एवज में फरीयादी से रिश्वत ले रहा है. वीडियो सामने आने के बाद जिला अधीकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, मामला गोंडा जिले की सदर तहसील के बालपुर क्षेत्र का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लेखपाल के पास एक शख्स जमीन के कागज बनवाने आता है. वह लेखपाल से कहता है कि साहब चार दिन से लगातार चक्कर काट रहा हूं, लेकिन आपने हमारे कागज अभी तक नहीं बनाए. इसपर लेखपाल कहता है कि पता नहीं कहां दौड़ रहे थे, बोहनी तो कराओ. फिर शख्स कहता है, 'क्या बोहनी करानी पड़ेगी?' 

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद को मिलेगी RAPIDX ट्रेन की सौगात, कल बंद रहेंगे ये रास्ते, जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी  

घूस लेते लेखपाल का वीडियो हो रहा वायरल
इसके बाद शख्स लेखपाल को 50 रुपये निकालकर दे देता है. लेखपाल उन 50 रुपये को अपने पर्स में रख लेता है. इस पूरी घटना को अन्य शख्स अपने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

फतेहपुर में 5 हजार रिश्वत लेत पकड़ा गया लेखपाल
एसडीएम सदर सुशील कुमार यादव ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है. हमने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. अगर लेखपाल घूस लेते दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, यूपी में सरकारी अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने का यह पहला मामला नहीं है. फतेहपुर में एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा था. लेखपाल एक किसान से जमीन की पैमाइश के लिए 5 रुपये रिश्वत मांग रहा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
lekhpal taking bribe of Rs 50 in Gonda Uttar Pradesh Video viral
Short Title
'बोहनी तो कराओ' यूपी में 50 रुपये घूस लेता दिखा लेखपाल, वीडियो Viral
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lekhpal taking bribe
Caption

Lekhpal taking bribe

Date updated
Date published
Home Title

'बोहनी तो कराओ' यूपी में 50 रुपये घूस लेता दिखा लेखपाल, वीडियो Viral
 

Word Count
413