डीएनए हिंदी: क्या आपने कभी सोचा है कि जिस दिन यह धरती खत्म हो रही होगी उस दिन लोग कैसे दिखेंगे. अरे हम आपको डरा नहीं रहे हम तो बस आपको कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिनसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कयामत के दिन यानी जिस दिन धरती खत्म हो रही होगी उस दिन लोग कैसे दिखेंगे. धरती के आखिरी दिन की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. डैनियल नाम के एक यूजर ने ये तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर कीं. ये वीडिय फॉर्मैट में हैं और इन्हें आर्टिस्टिक AI DALL-E ने क्रिएट की हैं.
यह भी पढ़ें: Video: सांप और कुत्ते के बीच छिड़ी बहस, वायरल हुआ लड़ाई का वीडियो
Yoo should by now have heard about the artistic AI. DALL•E someone asked it to create “the last selfie on earth” the result is accurate pic.twitter.com/zVnO5QdSIa
— Daniel Silva (@volterinator) July 29, 2022
इन तस्वीरों को क्रिएट करवाने वाले ने लिखा, मैंने AI से कहा कि धरती की आखिरी सेल्फी दिखाओ तो उसने ये रिजल्ट दिखाए. इस वीडियो को 12.7 मिलियन लोग देख चुके हैं. लोग इन तस्वीरों पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मुझे लगता है कि यह अंदाजा गलत है क्योंकि धरती तो पीछे सेफ है. बस लोगों का ही बुरा हाल है. स्मिता ने लिखा, यह शानदार है लेकिन डरावना भी है. राहुल ने लिखा, इस तस्वीर में दूसरी धरती कहां से आई. क्या लोग किसी दूसरी धरती पर शिफ्ट हो गए?
यह भी पढ़ें: Viral: मरीज की ड्रिप से ग्लूकोस पीता दिखा चूहा, वीडियो वायरल होने पर अस्पताल ने दिया ये जवाब
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Viral Video: जिस दिन खत्म होगी धरती उस दिन कुछ ऐसे दिखेंगे आप!