अक्सर रोड हादसे होते रहते हैं. कभी जाने-अनजाने में तो कभी लारवाही की वजह से हादासा हो जाता है. लेकिन हादसे के बाद या तो चालक भाग जाता है या पकड़ा जाता है. हाली ही में नोएडा से एक ऐसी कार एक्सीडेंट की खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, नोएडा सेक्टर के 94 इलके में बन रहे एम3एम प्रोजेक्ट के पास एक लेम्बोर्गिनी कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी. कार की रफ्तार तेज थी साथी ही चालक लापरवाही से कार चला रहा था. टक्कर इतनी तेजी से लगी की मजदूर पास के नाले में जा गिरा. वहीं, दूसरा मजदूर सड़क पर ही गिर गया. हैरानी की बात ये है कि ड्राइवर ने लोगों से पूछा कि कोई मर गया क्या. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कार चालक ने पूछा ये सवाल
एक्सीडेंट के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. अन्या मजदूर हेलमेट और नारंगी जैकेट पहने कार के पीछे दौड़ रहे थे. तभी कार का दरवाजा खोलने के बाद एक आदमी ने ड्राइवर से पूछा, 'स्टंट ज्यादा सीख लियो हो? क्या आप जानते हैं कि यहां कितने लोग मर चुके हैं? ड्राइवर ने सवाल किया कि, क्या यहां कोई मरा है? घटनास्थल पर अफरा-तफरी मचने के बाद, ड्राइवर अपनी लग्जरी कार से बाहर निकला और जिस व्यक्ति ने पूरी घटना रिकॉर्ड की थी, उसे यह कहते हुए सुना गया, पुलिस को बुलाओ, पुलिस को बुलाओ, जिस पर ड्राइवर ने कहा, "मैंने धीरे से एक्सीलेटर दबाया था. '
ये भी पढ़ें-सांप का स्पर्म पीती हैं अमेरिकी सिंगर जेसिका सिंपसन, वजह जानकर चौंक जाएंगे
मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया है. पुलिस के अनुसार, दोनों मजदूरों के पैर और हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. हादसे के बाद लोग तेजी से ड्राइवर की कार की तरफ दौड़ पड़े और लोगों ने उसे डांटना शुरू कर दिया. लोगों ने उससे कहा कि तुम स्टंट के बारे में बहुत ज्यादा सोच रहे हो. क्या तुम्हें पता है कि कितने लोग मर चुके हैं? इसके बाद लोगों ने उसे कार से बाहर निकाला और पकड़ लिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सड़क किनारे बैठे मजदूरों को लैंबोर्गिनी से टक्कर मारी, फिर पूछा- कोई मर गया क्या, Video Viral