डीएनए हिंदी: देश के चर्चित कवि और आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्थापक सदस्यों रहे डॉक्टर कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) और वामपंथी दलों पर ऐसा तंज कसा है, जिस पर हंगामा बरपा है. उन्होंने रामकथा सुनाते-सुनाते वामपंथियों को कुपढ़ कह दिया तो संघियों को अनपढ़ बता दिया. अब भगवा कैंप के साथ-साथ वामपंथी कैंप भी आहत है. दोनों गुटों के लोग कुमार विश्वास को कोस रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कुमार विश्वास के बयान पर जमकर खरी-खोटी सुनाई है. बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने झल्लाकर कहा है कि कथा करने आए हो तो कथा करो, प्रमाणपत्र बांटने की जरूरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसा क्या हुआ कि क्रू मेंबर्स से भिड़ गए यात्री? देखें जोरदार बहस का VIDEO

संघी अनपढ़, वामपंथी कुपढ़: कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने कहा, 'आज से चार साल पहले एक बजट आने वाला था. मैं अपने घर के स्टूडियो पर खड़ा था और कुछ रिकॉर्डिंग कर रहा था. एक बच्चे ने मोबाइल ऑन कर दिया. वह बच्चा हमारे साथ काम करता था. वह RSS से जुड़ा था. उसने मुझसे बोला भैया बजट आ रहा है. कैसा आना चाहिए? मैंने कहा तुमने तो राम राज्य की सरकार बनाई है तो फिर राम राज्य जैसा बजट आना चाहिए. उस लड़के ने पूछा कि भइया, राम राज्य में कहा बजट होता था.' कुमार विश्वास ने इसके जवाब में कहा, 'तुम्हारी यही समस्या है. वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो.'

इसे भी पढ़ें- शिंदे गुट के पास ही रहेंगे 'शिवसेना' और 'धनुष-बाण', सुप्रीम कोर्ट ने तोड़ी उद्धव ठाकरे की उम्मीद

कुमार विश्वास के तंज पर जमकर ठहाके लगा रहा सत्ता पक्ष-विपक्ष

उज्जैन में विक्रमोत्सव चल रहा है. वहां कुमार विश्वास की तीन दिवसीय रामकथा चल रही है. हजारों लोग उन्हें सुनने पहुंच रहे हैं. इस रामकथा में मध्य प्रदेश के कई मंत्री और सांसद पहुंच रहे हैं. कुमार विश्वास रह-रहकर ऐसा कह दे रहे हैं, जिसे सुनकर लोग आहत हो जा रहे हैं. हालांकि उनके तंज पर ठहाका भी दोनों गुटों के लोग लगा रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kumar Vishwas Ram Katha controversial remarks on RSS Left wing BJP reaction Ujjain Madhya Pradesh
Short Title
कुमार विश्वास की 'रामकथा' में घुसी राजनीति, भड़के लेफ्ट-राइट के लोग
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कवि कुमार विश्वास.
Caption

कवि कुमार विश्वास. 

Date updated
Date published
Home Title

कवि कुमार विश्वास की 'रामकथा' में घुसी राजनीति, भड़के लेफ्ट-राइट के लोग