डीएनए हिंदी: लोग कहते हैं एक कलाकार के लिए उसकी तारीफ ही सबसे बड़ा धन है. एक सच्चे कलाकार को अपनी कला की तारीफ के आगे सारी दौलत फीकी लगती है. कई बार तो फैन्स प्यार में ऐसा कुछ कर जाते हैं जिसके बारे में हम कल्पना भी नहीं कर सकते. हाल में कुछ ऐसा ही कवि डॉक्टर कुमार विश्वास के साथ हुआ. महिला कुमार विश्वास की इतनी बड़ी फैन थी कि उनकी तारीफ करते-करते भावुक हो गई. इतना ही नहीं महिला ने प्रेम से उन्हें अपने गले की सोने की चेन भी देदी.
यह भी पढ़ें: India-Pakistan: 1947 में बिछड़ गए थे भाई, 75 साल बाद सोशल मीडिया की मदद से मिला परिवार
यह महिला दस साल से भी ज्यादा समय से डॉ कुमार विश्वास को 10 फॉलो करती आई हैं. जब उनसे असल में मुलाकात हुई तो वह बेहद भावुक हो गईं. वीडियो में आप देखेंगे कि महिला विश्वास से कहती हैं, 'तुम असली सोना हो...हम कुछ भी नहीं है. मुझे आज सब कुछ मिल गया'. इसके बाद डॉ कुमार विश्वास महिला के साथ फोटो खिंचवाने के लिए बोलते हैं और जब महिला बहुत भावुक हो जाती है तो डॉ कुमार विश्वास उन्हें गले लगा लेते हैं और कहते है वह जब भी कोलकाता आएंगे उनसे जरूर मिलेंगे.
अस अभिमान जाइ जनि भोरे।
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 23, 2022
मैं सेवक रघुपति पति मोरे॥❤️🙏🇮🇳 https://t.co/Krnp1lwQV3
वीडियो प्रज्ञा त्रिपाठी ने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, तुम कहते थे उसे राज्यसभा नहीं भेजा इसलिए पार्टी छोड़ दी. अरे साहब, ईश्वर की योजना थी, अच्छा ही हुआ उन्हें हमारे पास छोड़ दिया. ऐसी मोहब्बत हो तो एक हजार राज्यसभाएं कुर्बान. ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. एक यूजर ने लिखा यह किसी भी राज्यसभा, पद्मश्री और पद्मभूषण से कम नहीं.
यह भी पढ़ें: Video Viral: छत पर बैठकर कपड़े धोता दिखा बंदर, ऐसे-ऐसे पटक-पटककर की धुलाई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Video: कुमार विश्वास को देख इमोशनल हुई फैन, तारीफ करते-करते पहना दी अपनी सोने की चेन