डीएनए हिंदी: UPSC या किसी भी सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रेसेंस ऑफ माइंड को परखने के लिए कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. इनमें से कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर किसी का भी सिर चकरा जाए. ये सवाल उम्मीदवारों का प्रेसेंस ऑफ माइंड, जनरल नॉलेज और कॉन्फिडेंस को चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. हम भी अक्सर आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आते रहते हैं जो आपके दिमाग को और तेज करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

अगर आप भी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दिए गए सवाल आपके बहुत काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं इन 5 सवालों में से आप कितने जवाब दे पाते हैं.

यह भी पढ़ें- बड़े काम की चीज है आंखों के ऊपर की ये Eyebrows, लुक के साथ आपकी नजरों का भी रखती हैं खयाल

सवाल 1- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते-पीते मर जाती है?
सवाल 2- ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती ?
सवाल 3- भारत में चावल का कटोरा किस राज्य को कहा जाता है?
सवाल 4- भारत में किसे सबसे पहले आधार कार्ड दिया गया था?
सवाल 5- वो कौन सी चीज है जिसे महिलाएं दिखा कर चलती हैं और पुरुष छिपाकर?

यह भी पढ़ें- Video: 5 हजार देकर करवाई डाई, सफेद बाल मिला तो महिला ने चप्पल से कर दी सैलून वाले की सुताई

हैं ना एक दम दिमाग घुमाकर रख देने वाले सवाल? घबराइए नहीं, इनका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा.

जवाब 1- प्यास
जवाब 2- सड़क 
जवाब 3- आंध्र प्रदेश को 
जवाब 4- महाराष्ट्र की रहने वाली रंजना सोनावने को सबसे पहले (साल 2010 में) आधार कार्ड दिया गया था. 
जवाब 5- पर्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Knowledge News Who was first given Aadhar card in India test your brain by answering these questions
Short Title
कौन सी है वह चीज जिसे महिलाएं दिखाती हैं और पुरुष छिपाने की करते हैं कोशिश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

Knowledge News: वो क्या है जिसे महिलाएं दिखा कर चलती हैं और पुरुष छिपाकर?