डीएनए हिंदी: UPSC के इंटरव्यू में हर तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. कई बार ये प्रश्न इतने ट्रिकी होते हैं जिनका जवाब तो बेहद कॉमन होता है लेकिन उन्हें सुनकर अच्छे से अच्छे कैंडिडेंट कंफ्यूज हो जाते हैं. इसी कड़ी में आज हम भी आपके लिए कुछ क्वेश्चन लेकर आए हैं जो आपके दिमाग को और तेज करने में आपकी मदद कर सकते हैं. बता दें कि इनमें से ज्यादातर सवाल ऐसी चीजों से जुड़े हैं जिन्हें आप हर रोज अपने आसपास देखते होंगे लेकिन उनसे जुड़ी कुछ बाते आपको शायद ही पता हों.
आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवाल और उनके जवाब.
सवाल 1- शरीर का वो कौन सा अंग है जो जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है?
सवाल 2- दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता है?
सवाल 3- ऐसा कौन सा जीव है जो 6 दिनों तक अपनी सांस रोक सकता है?
सवाल 4- परसो यानी आने वाले कल के बाद वाले दिन को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
सवाल 5- मिर्ची तीखी क्यों होती है?
हैं ना एक दम दिमाग घुमाकर रख देने वाले सवाल? घबराइए नहीं, इनका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा.
यहां देखें सवालों के जवाब-
जवाब 1- दांत
जवाब 2- न्यूजीलैंड
जवाब 3- बिच्छू
जवाब 4- Overmorrow
जवाब 5- मिर्ची में कैप्सीन नाक का कंपाउंड पाया जाता है जो जीभ और त्वचा को प्रभावित करता है. इससे जीभ पर जलन या गर्मी का अनुभव होता है.
यह भी पढ़ें- Temjen Imna ने शेयर की खाने की फोटो, लोगों ने पूछा- इतने में हो पाएगा? जवाब देख खूब ठहाके लगाएंगे आप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Knowledge News: आपके शरीर का वो कौन सा अंग है जो जन्म के बाद आता है और मौत से पहले ही चला जाता है?