डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक रोमांचक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कुत्ता, अजगर की पकड़ में फंसा नजर आ रहा है. वह इतनी बुरी तरह फंसा हुआ है कि देखकर आपका भी दम सूख जाए. अजगर पूरा जोर लगाए कुत्ते को अपना शिकार बनाने के मूड में था लेकिन शायद कुत्ते ने कुछ अच्छे काम किए होंगे. यही वजह थी कि उसकी मदद के लिए कुछ बच्चे आ गए. बच्चों ने ऐसा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया कि कुत्ता बच गया और अजगर छटपटाता रह गया.
वीडियो में आप देखेंगे कि अजगर ने कुत्ते को बुरी तरह से जकड़ा हुआ था. कुछ बच्चे अजगर को संभालने में लगे हुए थे और कुछ कुत्ते को पकड़ रहे थे. कुछ बच्चे अजगर के मुंह की तरफ थे और कुछ पूंछ की तरफ. बच्चे दोनों तरफ से अजगर को घेरे हुए थे और कुछ बच्चे कुत्ते को उसकी पकड़ से छुड़वाने में लगे थे. काफी देर की मशक्कत के बाद बच्चों ने कुत्ते को अजगर की पकड़ से छुड़वा लिया. जैसे ही कुत्ता छूटा वह दौड़कर वहां से निकल गया.
यह भी पढ़ें: Viral Video: मालिक की टांग टूटी तो कुत्ता भी तीन पैरौं पर दौड़ने लगा
These kids 👏👏 pic.twitter.com/fa2yQH71Eo
— figensezgin (@_figensezgin) August 5, 2022
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया. वीडियो पर अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं. सत्येंद्र ने लिखा, एक जानवर को बचाने के लिए दूसरे को मारने की कल्पना करें, क्या आप ऐसा ही करेंगे अगर कुत्ता किसी खरगोश या पक्षी को मार रहा होता? अमन ने लिखा कि कुत्ता बहुत शांत दिख रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे वह पहले भी अजगर की पकड़ में आ चुका हो.
यह भी पढ़ें: महिला पर कहर बनकर टूटा सी-लायन, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Video: अजगर के चंगुल में फंसा था कुत्ता, बहादुर बच्चों ने यूं बचाई जान