डीएनए हिंदी: हमारे देश के अधिकतर युवा सेना या पुलिस में भर्ती होने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. वर्दी पहनकर देश की रक्षा में दिन रात निकाल देने का अपना सपना पूरा करने के लिए युवा हर मुमकिन कोशिश करते हैं. सेना या पुलिस की वर्दी पहनने वालों को हमारे देश में गर्व भरी निगाहों के साथ देखा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक राज्य ऐसा भी है जहां किराए पर पुलिस वाले मिलते हैं? हो सकता है कि आपको यह बात सुनने में अजीब लगे लेकिन है बिल्कुल सच. हाल ही में इससे जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.

सबसे पहले बता दें कि यह अजीबोगरीब नियम केरल में है. केरल में एक पुराने नियम के तहत आज भी पुलिसवालों (Kerala Police) को किराए पर रखा जा सकता है. यानी आप कुछ कीमत चुकाकर एक या अधिक दिनों के लिए किसी भी पुलिसवाले को किराए पर रख सकते हैं. इतना ही नहीं, यहां थाने तक को किराए पर उठा दिया जाता है. हालांकि,  इसे लेकर इन दिनों विवाद छिड़ा हुआ है. 

यह भी पढ़ें- साबुन से लेकर विक्स तक... भारत में धड़ल्ले से बिकने वाली ये चीजें विदेशों में हैं बैन,  लिस्ट में समोसा भी शामिल

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में कुन्नूर के रहने वाले के. अंसार नाम के एक शख्स की बेटी की शादी हुई. इस दौरान उन्होंने वीआईपी सुरक्षा के नाम पर 4 कॉन्स्टेबल किराए पर रख लिए लेकिन इस शादी में कोई VVIP पहुंचा ही नहीं. इसके बाद केरल पुलिस का एक-एक अधिकारी इस अजीबोगरीब नियम के खिलाफ आवाज उठाने से पीछे नहीं हटा. यहां कई अधिकारियों ने इस नियम का विरोध किया. इसके लिए केरल पुलिस एसोसिएशन ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि राज्य में पुलिस को किराए पर लेने के लिए काम के हिसाब से कैटेगरी बनाई गई हैं. इस कैटेगरी में फिल्म की शूटिंग, शादी समारोह, निजी सुरक्षा आदि शामिल हैं.  जानकारी के अनुसार, अगर आप कॉन्स्टेबल को किराए पर रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक दिन के 700 रुपये चुकाने होंगे. दारोगा के लिए यह कीमत 2,560 रुपये तो वहीं, CI रैंक के अधिकारी को किराए पर रखने के लिए एक दिन का चार्ज 3,795 रुपये और रात का चार्ज 4,750 रुपये रखा गया है. अगर कोई पुलिस डॉग की मांग करता है तो उसे 6,950 देने होते हैं. इन सब के अलावा पूरे थाने के लिए 33,100 रुपये तय हैं. 

यह भी पढ़ें- सरहदें इंसानों की बनाई हुई हैं...इंडियन CEO ने सुनाई पाकिस्तानी लड़की से दोस्ती की कहानी, भावुक हुए यूजर्स

फिलहाल इस नियम के खिलाफ केरल पुलिस ने सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ी हुई है. पुलिस एसोसिएशन का कहना है कि केरल पुलिस अधिनियम की धारा 62 (2) के तहत, कोई भी निजी तौर पर उपयोग के लिए पुलिस को बाध्य नहीं कर सकता.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kerala Row over law that puts police on rent rates are fixed for everyone from constable to inspector
Short Title
ऐसा राज्य जहां किराए पर मिलते हैं पुलिसवाले, दारोगा तक के तय हैं रेट!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

भारत का एक ऐसा राज्य जहां किराए पर मिलते हैं पुलिसवाले, कॉन्स्टेबल से लेकर दारोगा तक हर किसी के लिए तय हैं रेट!