Kerala KFC Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में KFC के काउंटर पर एक कस्टमर और स्टाफ के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया. जैसे ही काउंटर पर बैठे शख्स ने कस्टमर पर हाथ उठाया, कस्टमर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसके बाद कस्टमर ने स्टाफ की जमकर पिटाई कर दी.
ऑर्डर की वजह से हआ था झगड़ा
ये घटना केरल के किसी KFC आउटलेट की बताई जा रही है. हालांकि, लड़ाई की असल वजह अभी तक साफ नहीं है. वीडियो देखकर लगता है कि किसी ऑर्डर में देरी से बहस शुरू हुई थी. फिर एक स्टाफ कस्टमर पर हाथ उठाने लगा. इसी बीच, कस्टमर भड़क गया और मारपीट करने लगा.
काउंटर तोड़कर घुसे कस्टमर
जैसे ही कस्टमर ने देखा कि मामला बढ़ रहा है, वो गुस्से में काउंटर तोड़ते हुए अंदर घुस आया. उसने फिर स्टाफ की पिटाई शुरू कर दी. हालांकि, KFC का स्टाफ भी अकेले ही कस्टमर्स (Customers) से भिड़ गया. KFC के बाकी स्टाफ ने बड़ी मशक्कत से अपने साथी को बचाने की कोशिश की.
वीडियो हुआ वायरल
ये 36 सेकंड का वीडियो X पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, 'KFC स्टाफ और कस्टमर के बीच ऑर्डर को लेकर बवाल.' अब तक इस वीडियो को 1 लाख 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और इसे डेढ़ हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
Kalesh b/w KFC Staff and customer over Some order Related issues, Somewhere in Kerala
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 2, 2024
pic.twitter.com/QueB0w3AQ9
ये भी पढ़ें- ‘चालान नहीं, बस एक राइड ही दे दीजिए’, Lamborghini के चालक से पुलिस का नायाब ऑफर, देखें Video
यूजर्स के मजेदार कमेंट्स
वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, 'दुनिया में कितना बवाल है.' वहीं दूसरे ने मजाक किया, 'भाई, लड़ तो रहे हो, कम से कम ये तो बता दो किस बात पर.' कमेंट सेक्शन (Comment Section) में लोग इस वीडियो पर खूब मजे ले रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
KFC स्टाफ और कस्टमर के बीच ऑर्डर को लेकर चले लात-घूंसे, लड़ाई का Video हुआ Viral