डीएनए हिंदी: केरल की शीजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं. वह अपनी मूंछों की वजह इंटरनेट पर छाई हुई हैं. आपको देखने पर यह अटपटा लग सकता है लेकिन शीजा अपने लुक को लेकर बहुत ही कॉन्फिडेंट हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपनी मूंछें बहुत पसंद हैं. शीजा ने इसका ऐलान अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर भी किया हुआ है. मतलब यह कि अगर आपको उनके लुक से आपत्ति है तो अपने विचार अपनी जेब में ही रखिए.
केरल के किन्नौर जिले की रहने वाली शीजा ने बीबीसी को बताया, मुझे कभी नहीं लगा कि मैं सुंदर नहीं हूं क्योंकि मैं ऐसी या वैसी हूं. जाहिर है कई लोगों को देखने में अटपटा लगता है लोगों ने मुझे ट्रोल भी किया. कई लोगों ने मुझे कहा कि पुरुषों की मूंछें होती हैं लेकिन ये उनके विचार हैं. शीजा का कहना है कि यह उनकी चॉइस है कि वह कैसे रहना चाहती हैं कैसे नहीं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: घोड़ी नचाने का रिवाज पड़ा भारी, सिर पर ऐसी नाची कि घायल हो गए 6 बाराती
शीजा ने कहा कि वह अब अपनी मूंछों के बिना नहीं रह सकतीं. जब कोविड-19 की वजह से मास्क की पाबंदी हुई थी तो उन्हें अच्छा नहीं लगा था. शीजा का परिवार खासतौर पर उनकी बेटी उनका बहुत सपोर्ट करती है. रिपोर्ट्स की मानें तो शीजा आईब्रोज की थ्रेडिंग करवाती हैं लेकिन कभी मूंछों को नहीं छेड़तीं.
यह भी पढ़ें: Video: मजे से चारा खा रही थीं 3 गाय, अचानक आई चौथी फिर जो हुआ...
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral हुई मूंछों वाली महिला की तस्वीर, कहती है गर्व है अपने लुक पर