डीएनए हिंदी: कानपुर में पुलिस के करतव्यों और नैतिकता पर सवाल उठाता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक पुलिस अफसर ने धक्का देकर एक महिला को नीचे गिरा दिया. इस दौरान महिला चीखती चिल्लाती रही लेकिन पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा. यह घटना उस वक्त की है जब पुलिस छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत एक आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची थी.
वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस आरोपी को जीप में बैठाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान आरोपी के परिजन उसे छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे. तभी वर्दी पहने एक पुलिस अफसर ने महिला को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. जिसके बाद महिला जमीन पर गिर गई और चीखने-चिल्लाने लगी.
ये भी पढ़ें - RSS की एनर्जी को संभालने का राहुल गांधी ने बताया तरीका, BJP ने ली चुटकी
यहां देखें वीडियो
घटना कानपुर की है, जहां एक पुलिस अफसर की तरफ से बुजुर्ग महिला को धक्का देकर गिरा दिया गया. इस दौरान महिला चीखती रही. @uppolice pic.twitter.com/2ouEuO535m
— Himanshu Tiwari (@HimanshuInnings) November 27, 2022
बताया जा रहा है कानपुर स्थित हलीम कॉलेज चौकी इंचार्ज आफताब आलम ने बुजुर्ग महिला को दिया धक्का दिया, जिसके बाद महिला जमीन पर गिर पड़ी. यह पूरा मामला चमनगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - OMG! इस मछली को चबाने में टूट सकते हैं आपके दांत, कीमत लाखों में
अब देखना होगा कि पुलिस की नैतिकता पर सवाल उठाने वाले इस वीडियो के बाद पुलिस किस तरह का कदम उठाती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पुलिसवाले ने बेरहमी से दिया धक्का, जमीन पर पड़ी चीखती-बिलखती महिला का वीडियो वायरल