सोचिए, आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आराम से स्ट्रीट फूड खा रहे हैं, मौसम भी बढ़िया है, बातें भी प्यारी चल रही हैं... और तभी सामने से मम्मी-पापा आ जाएं! दिल की धड़कनें तेज, दिमाग ब्लैंक और पैर कांपने लगें—कुछ ऐसा ही हुआ कानपुर के एक कपल के साथ, जब प्यार के रंग में अचानक परवरिश की लाठी पड़ गई. लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन के मजे ले रहा था, लेकिन मम्मी की नजर पड़ी नहीं कि अगले ही पल प्यार पर थप्पड़ों की बारिश होने लगी.
ये सीन किसी फिल्म का नहीं, बल्कि हकीकत का है और अब इसका वीडियो पूरे इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. लोग कह रहे हैं देसी पैरेंट्स और उनकी ताबड़तोड़ टाइमिंग को कोई हरा नहीं सकता! कानपुर की ये लाइव मोहब्बत vs मम्मी की लड़ाई सोशल मीडिया पर छाई हुई है और हर कोई कह रहा है, भाई! अगली बार डेट पर बचकर जाना!
क्या है पूरा मामला
कानपुर के गुजैनी इलाके में एक कपल की मोहब्बत पर उस वक्त ब्रेक लग गया जब लड़के के माता-पिता अचानक मौके पर पहुंच गए. राम गोपाल चौराहे पर एक 21 साल का लड़का अपनी 19 साल की गर्लफ्रेंड के साथ सड़क किनारे ठेले पर चाऊमीन खा रहा था. दोनों मस्ती में थे, लेकिन जैसे ही मम्मी-पापा ने उन्हें देखा, माहौल बदल गया. लड़का घबरा गया और लड़की को स्कूटी पर बैठाकर वहां से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन तब तक मम्मी-पापा दोनों वहां तक पहुंच चुके थे. लड़के की मां ने गुस्से में पहले उसे जोरदार थप्पड़ मारा और फिर पीछे बैठी लड़की के बाल खींच लिए. लड़के के पिता भी पीछे नहीं हटे और चप्पल निकालकर बेटे को पीटना शुरू कर दिया.
भय्या गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खा रहे थे, मां ने पकड़े के कूट दिया. मामला कानपुर का बताया जा रहा है. pic.twitter.com/sC3gnLRFNW
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) May 3, 2025
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया
देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई. कोई तमाशा देखने लगा, कोई वीडियो बनाने लगा तो कोई बीच-बचाव करता दिखा. इस पूरे ड्रामे का वीडियो @AnathNagrik नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हजारों लोग इसे देख चुके हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कपल कुछ कह भी नहीं पा रहे थे, बस मार खाकर सहम गए थे. सोशल मीडिया पर कुछ लोग मम्मी-पापा का गुस्सा सही बता रहे हैं, तो कई लोग इसे ‘पब्लिक शेमिंग’ मान रहे हैं. मामले की जानकारी पुलिस तक भी पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और मामला शांत करा दिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

कानपुर में बीच सड़क पर मम्मी vs मोहब्बत! बेटे को गर्लफ्रेंड संग चाऊमीन खाते देख भड़कीं, बरसा दिए ताबड़तोड़ चांटे, Video Viral