डीएनए हिंदी: पति-पत्नी के रिश्ते में नोक-झोंक तो चलती ही रहती है. कभी टाइम पर घर ना आने का गुस्सा तो कभी आते समय टमाटर लाना भूल जाने का गुस्सा, इस रिश्ते में जहां बेशुमार प्यार है तो वहीं इन छोटी-छोटी बातों पर बहस होना भी आम बात है. हालांकि, कई दफा ये छोटी बाते बड़े झगड़े का रूप ले लेती हैं और परिस्थितीयां हाथों से निकल जाती हैं. इसके बाद तो पत्नी को पति का घर छोड़ मायके जाते देर नहीं लगती. अब ऐसे में बेचारा पति करे भी तो क्या, पत्नी को मनाने के लिए उन्हें भी अपनी ससुराल का रुख करना ही पड़ता है. इसके लिए कई बार उन्हें दफ्तर में झूठ का सहारा लेना पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ कानपुर में रहने वाले एक शख्स के हाथ. हालांकि, इन्होंने किसी झूठ का सहारा नहीं लिया. इसके बाद तो उनकी ईमानदारी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कानपुर के प्रेम नगर खंड शिक्षा कार्यालय में कार्यरत क्लर्क शमशाद अहमद ने हाल ही में उच्च शिक्षाअधिकारी को एक ऐसा खत लिखा जिसकी फोटो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. हुआ यूं कि शमशाद की पत्नी किसी बात पर रुठकर बच्चे के साथ मायके चली गई. पत्नी के जाने के बाद शमशाद मानसिक रूप से बहुत आहत महसूस कर रहे थे. इसलिए उन्होंने पत्नी के गांव जाकर उन्हें मनाकर वापस लाने की योजना बनाई. इसके लिए दफ्तर से छुट्टी की जरूरत थी तो उन्होंने बिना किसी बहाने के सारी बात एकदम सच बताकर तीन दिन की छुट्टी मांग ली.

यह भी पढ़ें- अब छोड़ दीजिए पेट्रोल-डीजल के दाम की चिंता, पानी से मस्त चलाइए ये कार

अपने खत में शमशाद ने लिखा, 'महोदय, पत्नी को मायके से लिवाकर लाने के लिए अवकाश प्रार्थना पत्र के संबंध में. उपरोक्त विषय के संबंध में आपके संज्ञान में लाना है कि पत्नी से प्यार-मोहब्बत की बात को लेकर कुछ तकरार हो गई. पत्नी बड़ी बेटी और दो बच्चों को लेकर रूठकर मायके चली गई है जिसके कारण प्रार्थी मानसिक रूप से काफी आहत है. उसे मायके से मनाकर लाने के लिए गांव जाना पढ़ रहा है. अत: आपसे निवेदन है कि प्रार्थी को तीन दिन का आकस्मिक अवकाश स्वीकार करने के साथ ही स्टेशन छोड़ने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें.'

 

 

वहीं, अब इस अनोखे खत की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फोटो देख जहां कुछ लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लीव एप्लीकेशन पढ़कर शख्स की इमानदारी के फैन हो गए. यूजर्स का कहना है उन्होंने अपनी लाइफ में इतना इमानदार शख्स आज से पहले कभी नहीं देखा. 

यह भी पढ़ें- कब्रिस्तान में खाना पसंद करेंगे आप? यहां मजारों के बीच परोसा जाते हैं पकवान 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kanpur man seeks leave to make amends with wife letter goes viral
Short Title
रूठी पत्नी को मनाकर लाना है... छुट्टी की एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर हुई वायरल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- social Media
Date updated
Date published
Home Title

पत्नी रूठकर मायके चली गई है, उसे मनाकर लाना है... छुट्टी की एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर हुई वायरल