डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एकतरफा प्यार का एक ऐसा मामला सामने आया है कि इसे जानने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे. कानपुर में एक शख्स शादीशुदा महिला को फोन करके परेशान करता था और उससे मिलने के लिए कहता था. महिला ने उसे कई बार मिलने से मना किया. जिसके बाद इस सिरफिरे आशिक ने महिला को परेशान करने के लिए उसके घर पुलिस और एंबुलेंस भेज दी. जब आशिक ने महिला के घर पुलिस को भेजा तभी महिला ने सारी बात पुलिस को बताई जिसके बाद पूरा मामला सामने आया. यह घटना कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र का है.
महिला ने आरोप लगाया कि उसके पास इस शख्स का पिछले 2 महीने से फोन आ रहा था. महिला शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. यह शख्स महिला को प्रपोज कर, उससे शादी करने के लिए बोल रहा था. मना करने पर वह महिला को धमकी भी देता था. इस सिरफिरे आशिक ने महिला और उसके घर वालों को परेशान करने के लिए उसके घर पर काशीराम अस्पताल से एंबुलेंस भिजवा दी थी. शख्स ने एंबुलेंस को यह बता कर भेजा कि इस घर में महिला की डिलीवरी होने वाली है. महिला और परिवार वालों ने इस घटना को नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद दोपहर को इनके घर पुलिस पहुंच गई. पुलिस को यहां पर किसी महिला के सुसाइड करने की झूठी खबर दी गई थी.
यह भी पढ़ें- Noida Jaguar Accident: तेज रफ्तार जैगुआर कार से स्कूटी की भयानक टक्कर, हादसे में हुई लड़की की मौत
महिला ने परेशान होकर मामला दर्ज कराया
महिला और ससुराल वाले इस महिला की हरकतों से परेशान हो चुके थे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. महिला पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस से मदद की मांग कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर जल्द ही उसे सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- YouTube ने शेयर की साल की टॉप 10 वीडियो की लिस्ट, जानिए किसे मिली नंबर 1 पर जगह?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kanpur News: सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा महिला को किया परेशान, घर भेज दी एंबुलेंस और पुलिस