डीएनए हिंदी: कुछ लोगों के शौक ऐसे होते हैं जो कि खर्चीले होने के साथ ही वे अजीबो-गरीब खबर बन जाती है. ऐसा ही एक काम जापान के रहने वाले युवक ने किया. युवक ने अजीबो-गरीब दिखने के लिए लाखों रुपये उड़ा दिए. अब सवाल यह है कि आखिर इस शख्स ने ऐसा क्या खास किया है तो बता दें कि इसने भेडिए की तरह दिखने केलिए 18 लाख रुपये खर्च कर दिए . 

जानकारी के मुताबिक जापान के एक युवक ने Zeppet नामक कंपनी से अपने आप को भेड़िये की तरह दिखने के लिए 3,000,000 येन (18.5 लाख रुपये) खर्च कर एक सूट बनवाया. युवक ने कहा, “बचपन से मुझे जानवरों से प्यार था. टीवी पर भी जो जानवर दिखते थे, मैं उनकी तरह लगने की कोशिश करता था. इसलिए मैंने बहुत पहले सोच लिया था कि मुझे किसी एक जानवर की तरह दिखना है.”

नए साल पर कंपनी दे रही है बड़ा डिस्काउंट, iPhone 14 Plus की खरीद पर होगी भारी बचत 

रिपोर्ट के मुताबिक युवक अपनी फिटिंग और माप के लिए कई बार स्टूडियो के चक्कर लगा चुका था. सूट बनाने वाली कंपनी ने कहा कि ग्राहक की डिमांड को देखते हुए हमें छोटे-छोटे डिटेल्स को पढ़ना पड़ा और भेड़िये की ड्रेस तैयार करने में करीब 50 दिन लग गए.  वहीं भेड़िये की ड्रेस पहनने के बाद युवक कंपनी के काम से काफी प्रभावित हुआ और टिप्पणी करते हुए कहा कि जैसा उसने सोचा था वैसा ही दिख रहा था.

10,000 से भी कम में खरीदें Nothing Phone 1, बजट रेंज में खरीदने का है बेहतरीन मौका

कंपनी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब हमने किसी जानवर की पोशाक तैयार की है. इससे पहले टोको नाम के एक शख्स ने खुद को कुत्ते का रूप दिया था. उन्होंने एक तरह के प्यारे कॉस्ट्यूम के लिए ₹ 12 लाख खर्च किए थे. अब इस युवक ने 18 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं कंपनी ने फिटिंग के हिसाब से नई ड्रेस तैयार की है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
japanese man spend 18 lakh rupees look like wolf viral news in hindi
Short Title
भेड़िये की तरह दिखने की थी इस शख्स की चाह, शौक के लिए खर्च कर दिए 18 लाख रुपये
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
japanese man spend 18 lakh rupees look like wolf
Date updated
Date published
Home Title

भेड़िए के जैसा दिखने की थी अजीब चाहत, खर्च कर डाले 18 लाख रुपये