Viral: कहते है साइंस के इस युग में कुछ भी असंभव नहीं है. जापान के इंजीनियरों ने कुछ ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया है. जापान में एक अनोखी वॉशिंग मसीन की अविष्कार किया गया है. इसकी मदद से केवल 15 मिनट के अंदर इंसानों की सफाई हो जाएंगी. उन्होंने इसे मिराई निन्जेन सेंटाकुकी MIRAI, NINGEN, SENTAKUKI नाम दिया है.
बताया जा रहा है कि ये मशीन एआई पर भी आधारित है. ये मशीन पहले (AI) की मदद से पहले लोगों के शरीर का विश्लेषण करेगी और फिर उनकी जरूरत के मुताबिक शरीर को साफ करेगी. इस मशीन का अविशकार ओसका स्थित शावरहेड कंपनी साइंस को ने किया है.
कंपनी ने क्या दावा
इस मशीन को बनाने वाली कंपनी शावरहेड ने दावा किया है कि ये मशीन 15 से 20 मिनट में पूरी तरह साफ कर देगी. इस मशीन को ओसाका कंसाई एक्सपो में प्रदर्शित की जाएगी. यहां पर इस मशीन को करीब 1000 से ज्यादा लोग आजमाएंगे. दरअसल इस मशीन में नहाने के लिए आपको एक पारदर्शी पॉड में बैठना होगा.
कैसे करती है काम
जैसे ही आप इस मशीन को ऑन करेंगे इस पॉड में गर्म पानी आना शुरू हो जाएगा. इसके बाद पानी के बुलबुले आना शुरू हो जाएंगे जो आपको शरीर को साफ करेंगे. इस मशीन में पानी का तापमान आपके शरीर के अनुसार ही ऊपर नीचे होता रहेगा. अंत में 15 मिनट के बाद ये मशीन बंद हो जाएंगी और आप पूरी तरह से नहा लेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: आ गई इंसानों को साफ करने वाली वॉसिंग मशीन, कपड़ों के साथ-साथ चमकेंगे चेहरे