डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर दुनिया भर के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है. इसकी खूबसूरती के कारण इसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है. पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी यहां की खूबसूरती में और चार चांद लगा देती है. रविवार, 6 नवंबर को हुई बर्फबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कश्मीर में हुई इस बर्फबारी के वीडियो को देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा. Snow Fall के इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में राजौरी के मुगल रोड और पीर पंजाल इलाके में जबरदस्त स्नो फॉल हुआ है. पहाड़ो में हुए इस स्नो फॉल के बाद सड़को पर बर्फ जम गई है और इसकी वजह से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. कश्मीर में हुई ताजी बर्फबारी का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. वीडियो शेयर कर एएनआई ने कैप्शन में लिखा 'जम्मू-कश्मीर राजौरी में मुगल रोड और पीर पंजाल क्षेत्र में ताजा बर्फबारी हुई है. मुगल रोड बंद है और यातायात आवाजाही ठप हो गई है' स्नो फॉल के इस वीडियो को 13 हजार से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: चोरी करके भागा ही था कि भगवान ने दी इंस्टेंट सजा, वीडियो देखकर हो जाएगा यकीन
#WATCH | J&K: Fresh snowfall covers Mughal Road and Pir Panjal area in Rajouri. Mughal Road closed, traffic movement suspended. pic.twitter.com/ONQ5pppZMZ
— ANI (@ANI) November 6, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुलमर्ग में दो इंच से ज्यादा बर्फबारी हुई है. कश्मीर में गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज और करनाह के साथ-साथ घाटी के ऊंचे इलाकों में भी स्नो फॉल हुआ है. पहाड़ो में हुई इस बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: ये ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट है या किसी को पास न करने की साजिश, देखकर घूम जाएगा दिमाग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral Video: कश्मीर में हुई बर्फबारी, देखें वादियों का खूबसूरत वीडियो