G7 Summit में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इटली जाना भर था. सोशल मीडिया के इस दौर में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी सुर्खियों में हैं. यूजर्स ढूंढ ढूंढ के मेलोनी के पुराने वीडियो निकाल रहे हैं. कहा यही जा रहा है कि जॉर्जिया मेलोनी का शुमार विश्व की उन चुनिंदा हस्तियों में है जो Beauty With Brain का शानदार उदाहरण हैं.'
लोकप्रियता के इसी क्रम में मेलोनी का एक पुराना वीडियो फिर हमारे सामने है. ये शानदार वीडियो 90 के दशक का है जिसमें मेलोनी का अंदाज चकित करने वाला है. बताते चलें कि तब युवावस्था में मेलोनी ने अपने राजनीतिक सफर का आगाज किया था.
वीडियो देखें तो मिलता है कि इसमें मेलोनी ने बॉब कट बालों में लेदर जैकेट पहनी हुई है और कई मौकों पर वो तेज रफ़्तार में चलती हुई नजर आ रही हैं.
Giorgia Meloni in her prime 🎀 pic.twitter.com/W3gkVSdINh
— Cricket Freak (@cricket_freak21) June 19, 2024
वीडियो में जैसा उनके चेहरे और चाल का कॉन्फिडेंस है वो किसी को भी मोहित कर देगा.
गौरतलब है कि मेलोनी के इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. यूजर्स मेलोनी के स्वैग के कायल हो गए हैं और कहा यही जा रहा है कि दुनिया में जितनी भी महिला राजनीतिज्ञ हैं उनमें शायद ही कोई ऐसा हो जो मेलोनी का मुकाबला कर पाए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Video में देखें इटली की PM मेलोनी का स्वैग, लैदर जैकेट, बॉबकट बाल और भौकाल वाली चाल करेगी दंग