डीएनए हिंदी: इराकी-कुर्दिश मूल का एक शख्स 6,500 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर हज करने पहुंचा. इस शख्स ने अपने सफर की शुरुआत इंगलैंड के वोल्वरहैंप्टन से की थी और मंजिल थी मक्का. अदम मोहम्मद नाम के इस शख्स की उम्र 52 साल बताई जा रही है. अपनी इस पैदल यात्रा में यह शख्स नीदरलैंड, जर्मनी, हंगरी, सर्बिया, बल्गारिया, तुर्की, लेबनान और जॉर्डन से होकर गुजरा और साउदी अरब पहुंचा.
अदम ने करीब 10 महीने और 25 दिन में यह सफर तय किया. उन्होंने इंगलैंड से 1 अगस्त, 2021 में इस सफर की शुरुआत की थी और जून 2022 में साउदी अरब पहुंचा. अलजजीर की रिपोर्ट के मुताबिक अदम रोजाना 17.8 किलोमीटर का सफर तय करते थे. इनके पास कोई बैग नहीं बल्कि घर पर बनी एक लकड़ी की रेहड़ी थी जिसका वजन करीब 300 किलो था. इसमें स्पीकर्स लगे थे जिनपर वे इस्लामिक संदेश बजाते थे. उनका मकसद शांति और बराबरी का संदेश देना है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने तय किए छेड़ने के नियम, बताया कितनी होनी चाहिए हाइट और कैसा हो लुक
अदम ने अपने लिए एक गो फंड मी पेज भी बनाया था. उन्होंने लिखा, मैं यह केवल नाम और पैसे के लिए नहीं कर रहा. मैं यह दिखाना चाहता हूं कि सभी इंसान एक बराबर है चाहे उनका धर्म, रंग, नस्ल कुछ भी हो. मैं केवल एकता और भाईचारे का संदेश देना चाहता हूं.
अदम ने इस सफर की शुरुआत खुद की खोज में की थी. सफर के दौरान अपने अनुभव से वह बेहद खुश हैं. बता दें कि दो साल बाद साउदी अरब ने दस लाख हज यात्रियों की इजाजत दी है.
यह भी पढ़ें: प्रेसवाले का वीडियो वायरल, मुंह से कपड़ों पर छोड़ता है फव्वारा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Hajj के लिए इंग्लैंड से पैदल चलकर मक्का पहुंचा शख्स, 10 महीने 25 दिन में पूरा हुआ सफर