ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत 9 लोगों की 19 मई 2024 को एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. अब उनकी मौत के बाद कई सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये हादसा था या फिर इसके पीछे किसी ने कोई साजिश रची थी? राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक इस घटना को लेकर सब जगह हलचल बनी हुई है. इब्राहिम रईसी के निधन के बाद उनकी मौत की साजिश से जुड़ी कई कॉन्सपिरेसी थ्योरी सामने आ रही हैं.
ईरानी राष्ट्रपति की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं . कोई कह रह है कि इसके पीछे इजरायल की इंटेलिजेंस एजेंसी मोसाद का हाथ है, जबकि कुछ कह रहे है कि लेजर वेपन की मदद से उनके हेलिकॉप्टर को क्रैश कराया गया.
कुछ तो अंदरूनी कलह को भी इस हादसे की वजह बता रहे हैं. हालांकि, इब्राहिम रईसी की मौत की पुष्टि होने के बाद इजरायल के एक अधिकारी का बयान सामने आया है और उसने कहा है कि ईरान के राष्ट्रपति की मौत में इजरायल का कोई हाथ नहीं है.
ईरान के सरकारी टेलीविजन पर एक्सपर्ट फोड इजादी ने भी रईसी की मौत को लेकर सवाल उठाए है. उन्होनें कहा है कि जब किसी के साथ हेलिकॉप्टर से कोई हादसा होता है तो इसके पीछे तकनीकी कारण होते है या फिर खराब मौसम के कारण. इसमे जरूर इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की शामिल हो सकती है.
इब्राहिम रईसी को देश के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई का करीबी माना जाता था और ऐसे में रईसी को ही खामेनेई के उत्तराधिकार भी माना जा रहा था. लेकिन इस हादसे के बाद में ये भी कॉन्सपिरेसी थ्योरी सामने आ रही है कि रईसी की मौत में खामेनेई के बेटे का हाथ हो सकता है, ताकि वह अपने पिता की कुर्सी को आसानी से ले सके.
यह भी पढ़ें: जुड़वा बहन को ऑफिस भेज Influencer गई छुट्टी मनाने, लेकिन एक चूक से फूटा भांडा और पकड़ी गई
ईरानी राष्ट्रपति की मौत पर सोशल मीडिया पर कुछ लोग हेलिकॉप्टर उड़ा रहे पायलट पर भी शक जता रहे हैं, कुछ का कहना हैं कि राष्ट्रपति के बेडे में शामिल दो अन्य हेलिकॉप्टर सुरक्षित लैंड हो गए थे तो फिर इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर के साथ ही ऐसा क्यों हुआ?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ebrahim Raisi की मौत हादसा या साजिश? वायरल हो रहीं ये तमाम Conspiracy Theories