Viral Video News: IPS अधिकारी अभिषेक पल्लव सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनकी रील्स फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स बड़े ध्यान से देखते हैं. दरअसल, IPS साहब कभी रोड पर खड़े होकर ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करने वालों को फटकार लगाते नजर आते हैं, तो कभी उन्हें समझते. कई बार तो कईयों का सीधा चालान तक कर देते हैं. ताजा मामला भी एक कपल से जुड़ा हुआ है. दरअसल, यह कपल बाइक से बिना हेलमेट जा रहा होता है.
ऐसे में IPS की टीम उन्हें रोकती है. फिर अधिकारी साहब उन्हें समझाते हैं कि हेलमेट कितना जरूरी है. वह समझाते हुए मजाकिया लहजे में शख्स की पत्नी को कहते हैं- दूसरी शादी करने का इरादा है क्या? इस पर सब हंसने लगते हैं.
पत्नी को समझाइए सर
यह क्लिप 33 सेकंड का है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क किनारे पुलिस वाले खड़े हैं और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों को रोक रहे हैं. ऐसे में जब एक कपल बाइक से गुजर रहा होता है, तो उन्हे भी रोका जाता है, क्योंकि उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया होता है. ऐसे में पुलिस अधिकारी को देखते ही शख्स कहता है कि आगे से ध्यान रखेंगे. इस पर IPS अधिकारी साहब कहते हैं कि ध्यान कहां रखते हों यार.
Bro got saved, all thanks to his beautiful wife 😹😹 pic.twitter.com/BAtOf4fimv
— Introvert //🙇🏻♂️ (@introvert_hu_ji) December 18, 2024
ये भी पढ़ें- तीन बच्चों की मां और दो बच्चों के बाप के अजब प्यार की गजब कहानी, जानकर हैरान रह जाएंगे
इस तरीके से समझाया
फिर एक पुलिसकर्मी बाइक की पिछली सीट पर बैठी महिला की ओर इशारा करते हुए बोलते है- पत्नी हैं सर, उन्हें समझा दीजिए. फिर महिला को देखते हुए IPS अधिकरी कहते हैं- दूसरी शादी करने का इरादा है क्या... कि एक में ही काम चलाना है. सीधा ऊपर चले जाओगे... 44 लोग चले गए. अंत में शख्स के कंधे को थपथपाते हुए IPS ऑफिसर बोलते हैं- आगे से ध्यान रखना.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दूसरी शादी का प्लान है क्या? पति के हेलमेट नहीं पहनने पर IPS ने ऐसे सिखाया सबक, देखें Video