डीएनए हिंदी: नवरात्रि के मौके पर बहुत से लोगों का व्रत रहता है. हालांकि, कई बार इस वजह से लोगों को यात्रा के दौरान परेशानी भी उठानी पड़ती है. अब एक आईएस अधिकारी के व्रत का जब फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को पता चला तो उन्होंने खास खाने का इंतजाम कर दिया. सोशल मीडिया पर उन्होंने क्रू मेंबर्स का शुक्रिया अदा किया जिसके बाद यूजर्स कह रहे हैं कि यह सब मां की कृपा है. दरअसल अरुण बोथरा नाम के आईपीएस ने बताया कि वह इंडिगो फ्लाइट में सफर कर रहे थे और उन्हें एक क्रू मेंबर ने व्रत के चिप्स और तिल चिक्की दिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह तो साक्षात माता की कृपा है. सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट वायरल हो रहा है और यूजर्स क्रू मेंबर्स के साथ इसे देवी मां की कृपा बता रहे हैं.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर IPS अरुण बोथरा ने एक तस्वीर पोस्ट की है जो खूब वायरल हो रही. नवरात्रि के व्रत की वजह से उन्होंने फ्लाइट में मिलने वाला खाना लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद क्रू मेंबर्स को जब पता चला कि उनका व्रत है तो एक मेंबर ने उनके लिए फलाहार का सामान भिजवाया. इसके लिए अलग से पैसे भी नहीं लिए और साथ में एक प्यारा सा नोट भी लिखा था. लोग क्रू मेंबर्स के इस व्यवहार की काफी तारीफ कर रहे हैं.
Mother Divine takes care of you in different forms. Today she came as Purvi, an @IndiGo6E crew member.
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) October 18, 2023
As I didn’t take snacks due to #Navratri fasting she returned with Sabudana Chips, Til Chikki & tea. When I asked how much to pay, she said- ‘No money sir. I am also fasting.’ pic.twitter.com/f4Av5oOZoF
यह भी पढ़ें: 'सीमा ने आंख मारी सचिन खत्म', बच्चे की बात पर ऐसी शर्माई पाकिस्तानी भाभी
क्रू मेंबर ने IPS अधिकारी को दिया व्रत का खाना
दरअसल आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा फ्लाइट में सफर कर रहे थे और उन्होंने बताया कि व्रत होने की वजह से वह फ्लाइट में मिलने वाला खाना नहीं खा सकते हैं. इसके बाद क्रू मेंबर ने अपनी तरफ से उनके लिए खाना भेजा. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखी है, 'देवी मां आपकी अलग-अलग तरह से देखभाल करती हैं. आज वह @IndiGo6E क्रू मेंबर 'पूर्वी' के रूप में आई थीं. जब मैंने नवरात्रि के व्रत की वजह से रेगुलर स्नैक्स नहीं लिया तो वह मेरे लिए साबूदाना चिप्स, तिल चिक्की और चाय लेकर आई. इसके लिए मुझे कोई पैसे भी नहीं देने पड़े क्योंकि साथ में नोट था कि आपको फ्लाइट में देखकर हमें बेहद खुशी हुई मिस्टर बोथरा, मां दुर्गा आपके ऊपर कृपा बरसाएं.
यह भी पढ़ें: चाय में 16 प्रकार के मसाले डाल लगाया बटर का तड़का, लोग बोले 'चाय है या दाल मखनी'
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा IPS का ट्वीट
सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी का ट्वीट वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे मां का आशीर्वाद बता रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि मां भक्तों का हर तरह से ख्याल रखती हैं और उन्हें भूखा नहीं देख सकती हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्रू मेंबर जरूर बड़े दिल की रही होंगी जिन्होंने अपने व्रत का खाना यात्रियों को दिया है. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं देवी मां अपने बच्चों को भूखा नहीं देख सकती हैं और इसलिए इस तरह से उनकी मदद कर दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPS का था व्रत और फ्लाइट में साक्षात मिल गया मां का आशीर्वाद, जानें कैसे