Viral News: आज के डिजिटल दौर में जहां बड़े ब्रांड्स करोड़ों रुपये खर्च कर के विज्ञापन करते हैं, वहीं एक आम दुकानदार ने अपनी साधारण सी दुकान के शटर का ऐसा इस्तेमाल किया कि पूरा इंटरनेट उसकी तारीफों से गूंज उठा. वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि दुकान के बंद शटर पर लिखा है, 'सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा, कल सुबह 10 बजे आना. यह आइडिया न केवल कम लागत वाला है बल्कि प्रभाव में कई बड़े-बजट विज्ञापनों को पीछे छोड़ता नजर आ रहा है.
इस लाइन की सिंपलिटी और स्मार्टनेस ने लोगों का ध्यान ऐसे खींचा कि फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई. पोस्ट को इंस्टाग्राम पर logkyakahenge9101 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और महज एक दिन में इसे 68 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.
सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़
फोटो के वायरल होते ही यूज़र्स कमेंट सेक्शन में तारीफों की झड़ी लगा रहे हैं. किसी ने इसे 'बेस्ट एडवरटाइजमेंट' बताया तो किसी ने लिखा कम खर्च, ज्यादा असर. कुछ यूज़र्स ने तो यह भी कहा कि अब विज्ञापन एजेंसियों को इस दुकानदार से सीख लेनी चाहिए. इस वायरल स्टंट ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मार्केटिंग में सिर्फ पैसा नहीं, बल्कि क्रिएटिव सोच सबसे बड़ा हथियार है. कोई बड़ी स्टार कास्ट या तामझाम नहीं, बस एक कैची लाइन और सही जगह पर सही टाइमिंग, यही है असली मार्केटिंग का फॉर्मूला.
कस्टमर एंगेजमेंट का एक नया उदाहरण
इस अनोखे विज्ञापन ने यह भी दिखा दिया कि आज के दौर में सोशल मीडिया एक ताकतवर माध्यम बन चुका है, जहां छोटी-सी बात भी बड़े पैमाने पर असर डाल सकती है. दुकान के शटर पर लिखी गई यह लाइन न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही, बल्कि इसने ब्रांडिंग और कस्टमर एंगेजमेंट का एक नया उदाहरण भी पेश किया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ना कोई बड़ा बजट, ना कोई ब्रांड एंबेसडर..., बिना खर्च किए शख्स ने कर डाली ‘नेक्स्ट लेवल मार्केटिंग’