Viral News: आज के डिजिटल दौर में जहां बड़े ब्रांड्स करोड़ों रुपये खर्च कर के विज्ञापन करते हैं, वहीं एक आम दुकानदार ने अपनी साधारण सी दुकान के शटर का ऐसा इस्तेमाल किया कि पूरा इंटरनेट उसकी तारीफों से गूंज उठा. वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि दुकान के बंद शटर पर लिखा है, 'सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा, कल सुबह 10 बजे आना. यह आइडिया न केवल कम लागत वाला है बल्कि प्रभाव में कई बड़े-बजट विज्ञापनों को पीछे छोड़ता नजर आ रहा है.

इस लाइन की सिंपलिटी और स्मार्टनेस ने लोगों का ध्यान ऐसे खींचा कि फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई. पोस्ट को इंस्टाग्राम पर logkyakahenge9101 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और महज एक दिन में इसे 68 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़

फोटो के वायरल होते ही यूज़र्स कमेंट सेक्शन में तारीफों की झड़ी लगा रहे हैं. किसी ने इसे 'बेस्ट एडवरटाइजमेंट' बताया तो किसी ने लिखा कम खर्च, ज्यादा असर. कुछ यूज़र्स ने तो यह भी कहा कि अब विज्ञापन एजेंसियों को इस दुकानदार से सीख लेनी चाहिए. इस वायरल स्टंट ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मार्केटिंग में सिर्फ पैसा नहीं, बल्कि क्रिएटिव सोच सबसे बड़ा हथियार है. कोई बड़ी स्टार कास्ट या तामझाम नहीं, बस एक कैची लाइन और सही जगह पर सही टाइमिंग, यही है असली मार्केटिंग का फॉर्मूला.


यह भी पढ़ें: Video: भाषा की वजह से ऑटो ड्राइवर से बार्गेनिंग नहीं कर पा रहा था छात्र, फिर ChatGPT से निकाला ऐसा तोड़ सब हो गए हैरान


कस्टमर एंगेजमेंट का एक नया उदाहरण

इस अनोखे विज्ञापन ने यह भी दिखा दिया कि आज के दौर में सोशल मीडिया एक ताकतवर माध्यम बन चुका है, जहां छोटी-सी बात भी बड़े पैमाने पर असर डाल सकती है. दुकान के शटर पर लिखी गई यह लाइन न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही, बल्कि इसने ब्रांडिंग और कस्टमर एंगेजमेंट का एक नया उदाहरण भी पेश किया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
internet stunned by the creativity behind a next level viral marketing image by shopkeeper
Short Title
ना कोई बड़ा बजट, ना कोई ब्रांड एंबेसडर..., बिना खर्च किए शख्स ने कर डाली
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral News
Date updated
Date published
Home Title

ना कोई बड़ा बजट, ना कोई ब्रांड एंबेसडर..., बिना खर्च किए शख्स ने कर डाली ‘नेक्स्ट लेवल मार्केटिंग’

Word Count
366
Author Type
Author