पंजाब के जालंधर जिले के मांडियाली गांव के रहने वाले 24 वर्षीय दीपक अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल को इंजॉय करने का सपना देख रहे थे, लेकिन हकीकत दिखने वाली एक पूरी दुनिया अचानक से एक धोखे में बदल गई. दीपक दुबई में मजदूरी करते हैं. सिर पर लाल पगड़ी बांधकर, फूलों से सजी गाड़ी में अपने परिवार और करीब 150 बारातियों के साथ वह मोगा पहुंचे थे. उनका सपना था कि वह अपनी ‘इंस्टाग्राम वाली दुल्हन’ मनप्रीत कौर को ब्याह कर घर ले आएंगे, लेकिन शुक्रवार का दिन उनके लिए दुख और धोखे की कहानी बन गया. 

इंस्टाग्राम पर तीन साल का रिश्ता
दीपक और मनप्रीत कौर की मुलाकात तीन साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और रिश्ता प्यार में बदल गया. जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला भी फोन पर लिया, जहां दोनों के माता-पिता ने भी सहमति जताई. मनप्रीत ने खुद को फिरोजपुर की एक वकील बताया और शादी की तारीख 6 दिसंबर तय की गई. 

शादी के खर्च के लिए भेजे ₹50,000
दीपक ने बताया कि मनप्रीत ने शादी की तैयारी के लिए ₹50,000 की मदद मांगी थी, जिसे उन्होंने तुरंत भेज दिया. जब पूरे गाजे बाजे के साथ बारात मोगा पहुंची तो सबकी आंखें फटी कि फटी रह गईं. दरअसल, मनप्रीत ने शादी का स्थान ‘रोज गार्डन पैलेस’ बताया था, लेकिन वहां जाकर पता चला कि ऐसा कोई वेन्यू ही नहीं है. 

बारात इंतजार में भटकती रही
मोगा पहुंचने के बाद दीपक ने मनप्रीत को फोन किया. उसने कहा कि उसके रिश्तेदार बारात को रिसीव करने आएंगे, लेकिन घंटों इंतजार के बाद न कोई रिश्तेदार आया और न ही मनप्रीत का फोन लगा. दीपक ने आखिरी बार फोन किया तो मनप्रीत ने उन्हें ‘गीता भवन’ आने को कहा, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. 


यह भी पढ़ें: जब स्टेज पर सबके सामने दुल्हन ने शुरू किया डांस, दूल्हे ने दिया ऐसा रिएक्शन, Video हो गया Viral


हम न्याय चाहते हैं
शाम तक ठगी का अहसास होने पर दीपक और उनके परिवार ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि उन्होंने मनप्रीत और उसकी मां से सिर्फ फोन पर बात की थी और कभी किसी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं की. दीपक ने कहा, 'मुझे अब शक है कि मैंने जो तस्वीरें देखी थीं, वह असली थीं या नहीं. हमें बड़े धोखे का शिकार बनाया गया है. मैं चाहता हूं कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करे.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
instagram romance ends in heartbreak in moga chandigarh Punjab as the bride flees on the wedding day know the full story
Short Title
ये इश्क नहीं आसां! Instagram पर हुआ प्यार, फिर शादी के दिन ही दुल्हन फरार
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral News
Date updated
Date published
Home Title

ये इश्क नहीं आसां! Instagram पर हुआ प्यार, फिर शादी के दिन ही दुल्हन फरार, जानिए क्या है पूरा मामला

Word Count
441
Author Type
Author
SNIPS Summary
पंजाब के दीपक का दिल उस वक्त चूर-चूर हो गया जब वह अपनी प्रेमिका से शादी करने पूरी बारात के साथ उसके घर पहुंचा.
SNIPS title
इंस्टाग्राम पर दिल लगा और फिर शादी के दिन दुल्हन ने कर दिया बड़ा खेल