डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर मशहूर होने के चक्कर में लोग अपनी जान की परवाह तक नहीं करते हैं. आपने भी सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए न जाने कितने ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें कुछ लोग अपनी जान की बाजी लगाने से पीछे नहीं हटते हैं. वह चलती गाड़ी पर स्टंट दिखाने लगाते हैं तो कभी सड़क के बीच में ही खड़े होकर डांस करने लगते हैं. हरियाणा के गुरुग्राम से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. वहीं, स्टंट करते लड़कों को गुरुग्राम पुलिस में सबक सिखाया है. 

इंस्टाग्राम रील के जरिए मशहूर होने की चाहत रखने वालों लोगों को कई बार पुलिस ने सबक सिखाया है.पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार सड़क पर अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट न करने की चेतवानी दी जाती है, इसके बावजूद कुछ लोगों को समझ नहीं आता है. इस बात का अंदाज़ा वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. जिसमें जिसमें कुछ लड़कों ने फेमस होने के चक्कर में एक व्यस्त सड़क पर कार स्टंट रील शूट की.

ये भी पढ़ें: केरल सीरियल ब्लास्ट का आरोपी पहुंचा थाने, ADGP ने दी पूरी जानकारी

वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि एक व्यस्त सड़क पर एक कार को रिवर्स किया जा रहा है और दूसरी गाड़ी में बैठे लड़के वीडियो बनवा रहे हैं. वीडियो में गोल्फ कोर्स रोड पर एक लाल रंग की कार रिवर्स गियर में चलती हुई दिखाई दे रही है, उनके पीछे तीन और कारें हैं. इसके साथ ही बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना भी बजाया गया है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर भीड़भाड़ वाली जगह पर एक्सीडेंट हो जाता तो कई लोगों की जान भी जा सकती थी लेकिन इन सब से बेखबर होकर लड़कों ने सड़क पर रील सूट की. 

ये भी पढ़ें:  लॉगिन आईडी देने की बात मानने पर महुआ मोइत्रा पर बीजेपी का वार, 'चोरी करके सीनाजोरी'

पुलिस ने सिखाया सबक

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही गुरुग्राम पुलिस ने एक्शन लिया. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनकी तीनों कारें जब्त कर ली. इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त कपिल अहलावत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कुछ लोगों को 23 अक्टूबर को गोल्फ कोर्स रोड पर तेज स्पीड में लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए देखा गया था, जो जान की परवाह किए बगैर स्टंट कर रहे थे. उन्होंने आगे युवाओं से अपील की कि इस तरह की हरकतें ना करें क्योंकि यह आपकी जान के लिए खतरनाक है. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इससे दूसरों की भी जान जा सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Url Title
instagram reels men run car in reverse gear video viral on social media Gurugram Police news hindi
Short Title
इंस्टाग्राम रील के लिए सड़क पर दौड़ाई रिवर्स कार, गुरुग्राम पुलिस ने सिखाया सबक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video social media Hindi news
Caption

Viral Video social media Hindi news

Date updated
Date published
Home Title

इंस्टाग्राम रील के लिए सड़क पर दौड़ाई रिवर्स कार, गुरुग्राम पुलिस ने सिखाया सबक 

Word Count
486