Bollywood की फिल्में लोगों को खूब पसंद आती हैं. फिल्मों में दिखाए गए कई कैरेक्टर लोगों का मन मोह लेते हैं. ऐसे ही Akshay Kumar की फिल्म भूल-भुलैया के Manjulika नाम के कैरेक्टर ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. जिसे लेकर बाद में कई Reels और Memes भी बने.
Manjulika का वीडियो एक बार फिर Social Media पर छाया हुआ है. इस बार Shillong की रहने वाली Instagram Influencer Preeti Thapa सुर्खियों में है जिसने जिसने मंजुलिका बन गुवाहाटी की सड़कों पर जमकर डांस किया है.
वायरल वीडियो में ऐसा क्या है
वीडियो में Preeti ने हरी साड़ी पहनी हुई है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने चेहरे पर काफी मेकअप भी किया हुआ है और Manjulika जैसा दिखने के लिए उन्होंने अपने बाल बिखेरे हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः Paris Olympics में खिलाड़ी सिर्फ खेल पर फोकस करें, लाए गए 'Anti-Sex' बेड्स, हैं अपने में बेहद खास
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इस्टाग्राम पर @preetithapasoss नाम के एक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें लिखा गया है 'Manjulika को Guwahati में स्पॉट किया गया है'. पोस्ट को अब तर 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं वहीं इसको लेकर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. वहीं कई लोगं कमेंट कर प्रीति की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः जम्हाई लेते समय महिला के मुंह का हुआ ऐसा हाल, देख डॉक्टरों के भी उड़ गए होश, वायरल हुआ Video
यूजर्स ने की जमकर आलोचना
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'प्रिय Manjulika कृप्या यातायात नियमों का पालन करें' तो दूसरे ने लिखा 'पता नहीं लोग इतनी पागलपंती झेल कैसे लेते हैं'. वहीं अन्य ने लिखा 'लोग फैमस हो गए पर फिर भी ऊटपटांग हरकतों से बाज नहीं आते हैं'.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Manjulika बन गुवाहाटी की सड़कों पर घूमती लड़की ने ये क्या कर दिया? वीडियो हुआ Viral