मध्य प्रदेश के इंदौर में एक नहीं बल्कि तीन विदेशी जोड़ों ने भारतीय रीति-रिवाज से शादी की. ये कपल यहां योग सीखने आए थे लेकिन भारतीय संस्कृति से इतने प्रभावित हुए कि शादी कर ली. ये भारतीय संस्कृति की खूबसूरती ही है जो हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है. भारत में विदेशों के मुकाबले शादियां कम टूटती हैं. यही वजह है कि विदेशी जोड़ों को ये सभ्यता भा गई और शादी के बंधन में बंध गए.
तीन विदेशी जोड़ों ने लिये सात फेरे
यह तीनों विदेशी जोड़े अलग-अलग देशों से आये थे. अमेरिका, इटली और पेरू के ये जोड़े भारत दर्शन को आए थे. इंदौर के परमानंद इंस्टीट्यूट ऑफ योगा साइंस एंड रिसर्च इंडिया के डॉ. ओमानंद ने बताया कि तीनों कपल भारत में योग प्रशिक्षण के लिए आए थे, लेकिन उन्हें भारत की संस्कृति इतनी पसंद आई कि उन्होंने शादी कर ली. तीनों कपल ने एक-दूसरे को अच्छे से पहचानकर इस पवित्र बंधन में बंधने का फैसला किया. तीनों कपल शादी के बाद 3 जनवरी को इटली लौट जाएंगे.
विदेशियों ने बदल डाले नाम भी
शादी के बंधन में बंधने से पहले तीनों कपल ने नामों में भी बदलाव किए हैं. इनके नाम- डारियो से विष्णु आनंद संग मार्टिना से मां मंगलानंद, इअन से आचार्य रामदास आनंद संग गेब्रियला से मां समानंद और मॉरजिओ से प्रकाशानंद संग नेल्मास से मां नित्यानंद बनी हैं. इन कपल ने शादी के कार्ड भी छपवाए हैं. तीनों कपल की शादी से पहले हल्दी, मेहंदी की रस्में भी निभाई गईं.
यह भी पढ़ें - Viral Video: वरमाला के बीच हुई दूल्हे की गर्लफ्रेंड की एंट्री, स्टेज पर पहुंचकर मारी लड़के को लात, फिर जमकर हुआ बवाल
कैसे हुई थी कपल की मुलाकात
इंदौर में परमानंद इंस्टीट्यूट ऑफ योगा साइंस एंड रिसर्च इंडिया में योग प्रशिक्षण का कोर्स चलता है. इस कोर्स में इटली से डारियो और मार्टिना, अमेरिका से इअन और गेब्रियला तथा पेरू से मॉरजियो और नेल्मास शामिल हुए थे. यहां रहने के दौरान इन्हें योग के साथ ही भारतीय परंपराओं का भी ज्ञान कराया गया. परमानंद योग केंद्र के प्रमुख डॉ. ओमानंद महाराज के मुताबिक भारतीय परंपरा को जानने समझने के बाद ये तीनों कपल इस कदर प्रभावित हो गए कि इन्होंने हिन्दू रीति रिवासे शादी का फैसला कर लिया. तीनों भारतीय रीति-रिवाज से कराई गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इंदौर: अनोखा विवाह! योग सीखने आए थे और बन गए पति-पत्नी, 6 विदेशियों ने लिये 7 फेरे