चेन्नई एयरपोर्ट पर शनिवार को एक भयावह नजारा देखने को मिला. एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एक विमान अचानक हिचकोले खाने लगा. यह देखकर यात्रियों की जान हलक में आ गई. गनीमत यह रही कि पालयट ने वक्त रहते विमान पर कंट्रोल पा लिया और लैंड नहीं किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल कहर बरपा रहा है. उत्तरी तटीय तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान की वजह से हवाएं 85 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. जिसकी वजह से यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. इस तूफान की वजह से चेन्नई एयरपोर्ट पर एक विमान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा.
वीडियो में हिचकोले मारता दिखा विमान
इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 683 शनिवार शाम चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट रनवे पर उतरने वाली है कि तभी चक्रवात फेंगल की वजह से लड़खड़ाने लगती है. ऐसा लगने लगता कि जैसे वो गिरने वाली है, तभी पायलट अपनी सूजबूझ से फ्लाइट कर कंट्रोल पा लेता है.
🔴 An IndiGo A321neo battled winds while attempting to land at Chennai as Cyclone Fengal swept through the region. In response to the severe weather, the airport has halted all flight operations until 4:00 AM on December 1, 2024.#Indigo #Fengal #Airbus #Avgeek pic.twitter.com/HVvLc6QJ7g
— Airways Magazine (@airwaysmagazine) December 1, 2024
बता दें कि चक्रवात फेंगल (Cyclone Fengal) की वजह से चेन्नई और पुडुचेरी में हालात खराब हैं. भारी बारिश की वजह से सड़कें जाम हैं, वहीं एयरपोर्ट को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया. यहां 30 से ज्यादा फ्लाइटें रद्द करनी पड़ी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान अचानक लड़खड़ाने लगा विमान, यात्रियों की अटक गई थीं सांसें, VIDEO