रविवार रात से ही सोशल मीडिया पर क्रिकेट को लेकर अलग-अलग मीम और वीडियो वायरल हो रहे है. कई वीडियो तो इतने फनी हैं, वहीं कई पोस्ट इंडियन प्लेयर्स को बधाई देने वाले देखे जा सकते हैं. कोई पाकिस्तान के हाव-भाव का वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहा है तो वहीं कोई इंडियन फैंस का आज कैसा हाव-भाव रहेगा, उस पर वीडियो शेयर कर रहा है. कई मीम्स तो ऐसे हैं जिसे फैंस के मंडे मूड को लेकर बनाया गया है. अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो आपको भी काफी रिलेटेबल लगेगा. 

वायरल वीडियो 

वीडियो वायरल में देखा जा सकता है कि एक लड़का बैठकर कोई कपड़ा प्रेस कर रहा है लेकिन उसका प्लग उसने अपने सिर पर रखा है और खोया हुआ है. अगले फ्रेम में नजर आ रहा है कि वो ब्रश करने के लिए टूथपेस्ट लगा रहा है लेकिन ब्रश उल्टा है. वो काम तो कर रहा है लेकिन वो खोया हुआ है और सारे काम उल्टे-फुल्टे कर रहा है. वीडियो में आगे नजर आता है कि वो लैपटॉप पर काम कर रहा है लेकिन कीबोर्ड की जगह स्क्रीन है और स्क्रीन की जगह कीबोर्ड है. उसने ऐसा वीडियो बनाया हुआ है कि उसका दिमाग सिर्फ एक ही जगह पर लगा हुआ है.

Indian Cricket Fans today pic.twitter.com/rNf0yS9vLk

ये भी पढ़ें-11 रु खर्च करो और मिलेगा करोड़पति बनने का मौका, ये कोई स्कैम नहीं हकीकत है

वायरल वीडियो को @Phunsukwangduji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आज इंडियन क्रिकेट फैंस.' वीडियो को काफी लोगों ने लाइक किया है. साथ ही कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने हंसने वाली इमोजी रिएक्ट की है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Indians fans after india defeats new Zealand by 4 wickets video goes viral on social media
Short Title
जीत के बाद कुछ ऐसा हो जाता है इंडियन फैंस का हाल, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

जीत के बाद कुछ ऐसा हो जाता है इंडियन फैंस का हाल, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी हरकतें? देखें Viral Video 

Word Count
313
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इस भव्य जीत के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.