Indian Air Force female pilot: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया पर तरह-तरह के फेक दावे किये जा रहे हैं. इन्हीं दावों में एक दावा यह भी है कि भारतीय वायुसेना की एक पायलट को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है. हालांकि, यह दावा फेक है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. PIB के फैक्ट चेक में इस दावे का खंडन किया गया है.
फर्जी दावे की खुली पोल?
PIB Fact Check के मुताबिक, 'भारतीय वायुसेना की महिला पायलट को नहीं पकड़ा गया है. पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल दावा कर रहे हैं कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है. यद दावा फेक है.'
क्या था पाकिस्तान का दावा?
सोशल मीडिया पर फर्जी दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना की महिला पायलट स्क्वांड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ पिया गया है. पाकिस्तान ने महिला को तब पकड़ा जब वह जेट से नीचे कूद गई थीं. इस घटना का वीडियो भी है. हालांकि, चाय पीनी है. अभिनंदन के बाद एक और.'
यह भी पढ़ें - India Pakistan conflict: पाकिस्तान का मिसाइल अटैक भी भारत ने किया फेल, तबाह कर दिए कई लॉन्च पैड जहां से उड़ते थे ड्रोन
Indian Female Air Force pilot has NOT been captured🚨
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025
Pro-Pakistan social media handles claim that an Indian Female Air Force pilot, Squadron Leader Shivani Singh, has been captured in Pakistan.#PIBFactCheck
❌ This claim is FAKE!#IndiaFightsPropaganda@MIB_India… pic.twitter.com/V8zovpSRYk
भारत-पाकिस्तान तनाव
बता दें, भारत में 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया. उनकी जान ले ली गई. इस हमले का जवाब भारत सरकार ने 6-7 की दरमियानी रात में ऑपरेशन सिंदूर शुरू करके दिया. इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पाकिस्तान ने 'बुनयान-उल-मरसूस' नाम का ऑपरेशन शुरू किया. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान ने शनिवार को भारत में कई जगहों पर हमले करने की कोशिश की. भारत की सेना ने उनके सारे हमले असफल कर दिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

पाकिस्तान की कार्रवाई में पकड़ी गई भारतीय महिला वायुसेना पायलट? सोशल मीडिया का दावा निकला फेक, यहां जानें सच्चाई