Anand Mahindra: सोशल मीडिया पर अक्सर आनंद महिंद्रा एक्टिव रहते हैं. देश-दुनिया के तमाम मुद्दों पर बड़े बेबाकी से अपनी राय रखने वाले दिग्गज उद्योगपति ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया, जिसमें मैसूर सैंडल साबुन बनाने की प्रक्रिया दिखाई गई है. उन्होंने इस वीडियो को देखकर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया.  बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी भी इस साबुन के फैन रह चुके हैं. 

मैसूर सैंडल साबुन
मैसूर सैंडल साबुन की खासियत इसके 100% शुद्ध चंदन तेल से बने होने में है. यह साबुन कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड (KSDL) का उत्पाद है और सालों से यह साबुन भारतीय बाजार में लोकप्रिय है. इस साबुन की सुगंध और गुणवत्ता ने इसे लोगों के दिलों में एक खास स्थान दिलवाया है.

महेंद्र सिंह धोनी भी थे ब्रांड एंबेसडर
इस साबुन के साथ जुड़े एक और दिलचस्प कहानी है. दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी 2006 में इसके ब्रांड एंबेसडर रहे थे. आज भी यह साबुन अपने परंपरागत रूप में बिकता है और इसके गुणों को लोग आज भी याद करते हैं. आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे खुशी हो रही है कि यह ब्रांड अभी भी उतना ही लोकप्रिय है और मैं इसे फिर से खरीदने का मन बना रहा हूं.' इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने साबुन की सुगंध को भी याद किया, जो न सिर्फ उनकी बल्कि कई अन्य लोगों की भी पसंद रही है. 


ये भी पढ़ें: Viral Video: जब जापानी भाषा में बोलने लगे CM Yogi Adityanath, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप


सोशल मीडिया पर बढ़ी चर्चा
आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मेरे घर में पहले यही साबुन इस्तेमाल होती थी, 'जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'इसकी महक आज भी मेरे दिलो-दिमाग में ताजा है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
indian billionaire businessman chairman of mahindra group anand mahindra is rediscovering a 108 year old mysore sandal soap even dhoni is a fan video goes viral on social media
Short Title
108 साल पुराना साबुन फिर से खरीद रहे हैं Anand Mahindra, धोनी भी रहे हैं इसके
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anand Mahindra Post
Date updated
Date published
Home Title

 108 साल पुराना साबुन फिर से खरीद रहे हैं Anand Mahindra, धोनी भी रहे हैं इसके दिवाने, देखें Video

Word Count
391
Author Type
Author