India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस बार उन्होंने भारतीय ड्रोन को न रोकने की जो वजह बताई, उसने सोशल मीडिया पर हंसी का माहौल पैदा कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो में उन्होंने कहा कि ड्रोन हमला हमारी सैन्य लोकेशन जानने के लिए था और इसलिए उसे जानबूझकर नहीं रोका गया, ताकि हमारी पोजिशन लीक न हो. उनका यह बयान खुद पाकिस्तान के लोगों को भी हजम नहीं हुआ और उन्होंने सोशल मीडिया पर आसिफ का जमकर मजाक उड़ाया.
सीमा पर ड्रोन गतिविधियां तेज
ख्वाजा आसिफ का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत-पाक सीमा पर ड्रोन गतिविधियां तेज हो गई हैं. बीते दिनों भारतीय ड्रोनों ने पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश किया था, जिससे तनाव और बढ़ गया. लेकिन ड्रोन को न रोकने का ऐसा अजीब तर्क शायद ही पहले किसी रक्षा मंत्री ने दिया हो. लोगों ने सवाल उठाए कि अगर आप अपनी सुरक्षा के लिए तैयार नहीं हैं, तो फिर ड्रोन उड़ने ही क्यों दिए गए?
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने तुर्किए की ड्रोन से भारत के 36 जगहों पर रची थी हमलों की साजिश, MEA ब्रीफिंग में बड़ा खुलासा
इंटरव्यू में भी फंस गए थे
"We didn't defend against Indian drones as it would have given away our location"
— Akshat Deora (@tigerAkD) May 9, 2025
- Khawaja Asif
Defence minister of pakistan and enthusiastic social media observerpic.twitter.com/QKjKpaMW0w
इस विवादित बयान के एक दिन पहले ही ख्वाजा आसिफ सीएनएन के इंटरव्यू में भी फंस गए थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान ने वाकई में भारतीय वायुसेना के पांच जेट मार गिराए हैं, तो उन्होंने किसी भी पुख्ता सबूत की जगह सोशल मीडिया पोस्ट्स का हवाला दे दिया. सीएनएन पत्रकार ने आसिफ से बार-बार पूछा कि क्या उनके पास कोई आधिकारिक सबूत हैं? लेकिन मंत्री सिर्फ यही दोहराते रहे कि 'भारतीय सोशल मीडिया पर यह खबरें हैं, हमारे पास नहीं.' इस पर पत्रकार ने तंज कसते हुए कहा कि आप एक रक्षा मंत्री हैं, आपसे सोशल मीडिया नहीं, ठोस सबूतों की बात की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Khawaja Asif
भारत के ड्रोन तो पकड़ नहीं पाए, अब संसद में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री दे रहे अजीब बहाने, Video Viral