डीएनए हिंदी: आजादी के अमृत महोत्सव को सेलिब्रेट करने और अमृत काल की शुरुआत के तौर पर भारतीय रेलवे ने 3.5 किलोमीटर लंबी सुपर वासुकी ट्रेन चलाई. इस ट्रेन में 6 इंजन और 295 बोगी लगी थीं. इस ट्रेन की 295 बोगियों में 27,000 टन वजन ले जाया गया. सुपर वासुकी ट्रेन में छत्तीसगढ़ के कोरबा से नागपुर के राजनांद गांव तक कोयला ले जाने के लिए पांच मालगाड़ियां को एक साथ जोड़ा गया था. रेलवे द्वारा चलाई गई यह अब तक की सबसे भारी मालगाड़ी है.

यह भी पढ़ें: Twitter इस्तेमाल करने पर महिला को मिली 34 साल की सजा, लोग बोले-हालात कुछ ठीक नहीं

नेशनल ट्रांसपोर्टर के मुताबिक इस ट्रेन को एक स्टेशन पार करने में करीब चार मिनट लगे. यह ट्रेन कोरबा से करीब 2 बजे रवाना हुई और लगभग 11 घंटे 20 मिनट में 267 किमी की दूरी तय कर पाई. मालगाड़ी का नाम हिंदूओं के भगवान शिव जी के गले के सर्प वासुकी पर रखा गया है. अधिकारियों के अनुसार सुपर वासुकी ट्रेन में पूरे दिन के लिए 3000 मेगावाट बिजली का कोयला आता है. भारतीय रेलवे अब लंबी मालगाड़ियां चलाने के बारे में सोच रहा है जिससे हाई डिमांड के समय में भी आसानी से कोयला पहुंचाया जा सके. इस साल‌ की शुरुआत में बिजली संयंत्रों पर कोयले की कमी के कारण देश के सामने बिजली संकट आ गया था.

 

यह भी पढ़ें: Viral: 5 दिन तक कोयला खाकर जिंदा रहा यह शख्स, बीच पर फंस गया था अकेला 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
India longest train with 6 engine and 295 bogies
Short Title
Longest Train: ये है भारत की सबसे लंबी ट्रेन, लगे हैं 6 इंजन और 295 बोगियां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Longest Train
Date updated
Date published
Home Title

Longest Train: ये है भारत की सबसे लंबी ट्रेन, लगे हैं 6 इंजन और 295 बोगियां