डीएनए हिंदी: 15 अगस्त के मौके पर गूगल ने एक खास डूडल बनाया. यह डूडल केरल के एक आर्टिस्ट ने बनाया है. नीथि नाम के एक इस आर्टिस्ट ने आजादी के अमृतमहोत्सव के मौके पर इस डूडल में बच्चों और युवाओं को पतंगबाजी करते दिखाया गया है. इसमें एक पतंग पर 75 लिखा है जो दिखा रहा है कि हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस डूडल में पतंग बनाने की कला भी दिखाई गई है. आप देखेंगे कि कुछ लोग पतंगबाजी कर रहे हैं कुछ पतंग बना रहे हैं.
आजादी के 75वीं वर्षगांठ को दर्शाती पतंग खुले आसमान में उड़ रही है. तस्वीर तो खूबसूरत है ही लेकिन GIF एनिमेशन ने इस डूडल में जान डाल दी. नीथि ने कहा, आर्टिस्टिक एक्सप्रेशन को दिखाने के लिए भी पतंग एक खास जरिया है. इनके जरिये हम अलग-अलग संदेश भी दे सकते हैं. ये पतंगें किसी पक्षी की तरह ऊंचे आसमान में उड़ती हैं.
यह भी पढ़ें: Independence Day 2022: लाल किले पर पहली बार हुआ यह काम, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी जानकारी

यह भी पढ़ें: Independence Day Live: प्रधानमंत्री ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, बोले- दुनिया भारत को गर्व से देख रही
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Independence Day: किसने बनाया गूगल का ये खास डूडल, क्यों है सबसे अलग ?