डीएनए हिंदी: स्वतत्रंता दिवस करीब आते ही हमें सोशल मीडिया पर चारों तरफ देशभक्ति का माहौल देखने को मिलता है. जब देश की बात हो तो कोई हमारे वीर जवानों को कैसे भूल सकता है. इस बार यह मौका और भी खास है क्योंकि हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं. आजादी के इस अमृत महोत्सव पर सरकार ने भी हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है. लोग बढ़-चढ़ कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं और हमें हर गली मोहल्ले में तिरंगा लहराता नजर आ रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं.
वायरल वीडियो में एक शहीद सैनिक की जिंदगी का पूरा सफर दिखाया गया है. जिस भी आर्टिस्ट ने इसे बनाया है उसे इस तरह डिजाइन किया है कि कागज की हर परत खोलते हुए तस्वीर में एक नया मोड़ आ जा रहा है. आप देखेंगे कि पहले सैनिक को घर से बार्डर पर जाते हुए दिखाया गया है. इसके बाद एक जंग का मैदान दिखाया गया है और आखिर में वह शहीद हो गया.
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan: विदेश भेजी जाएंगी गाय के गोबर से बनी 60 हजार राखियां, जानें क्या है खास
How poignant!! 🇮🇳 pic.twitter.com/XfepJO5hDw
— HGS Dhaliwal (@hgsdhaliwalips) August 5, 2022
भावुक कर देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दीपक ने लिखा, वाह कितने सुदंर तरीके से एक शहीद सैनिक का जीवन दिखाया है. श्रेया ने लिखा, सैनिकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Viral: हेलीकॉप्टर पर लटक कर किए 25 पुल अप, 'खतरों के खिलाड़ी' का वीडियो वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

आर्टिस्ट ने 27 सेकेंड में दिखाया शहीद की जिंदगी का सफर, देखकर नम हो जाएंगी आंखें