PAC Jawan viral reply to notice: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक पीएसी जवान का नोटिस का जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जवान ने नोटिस का जवाब ही कुछ ऐसा दिया कि ये जवाब सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया. जवान ड्यूटी पर समय पर नहीं पहुंचा तो नोटिस दिया गया और उसने जो जवाब दिया वो अब वायरल हो रहा है.
'पत्नी खून पीने की कोशिश करती है'
जवान ने नोटिस के जवाब में लिखा कि उसकी पत्नी सपने में उसका खून पीती दिखती है. उसकी छाती पर बैठ जाती है और इस वजह से वह रात भर परेशान रहता है. ठीक से सो नहीं पाता और सुबह ड्यूटी पर समय पर नहीं पहुंच पाता. जवान ने पत्नी के साथ अपना विवाद बताया है और उसका दावा है कि इस वजह से वह डरता रहता है. जवान ने आगे लिखा कि वह डिप्रेशन का शिकार है और उसकी दवा चल रही है. साथ ही जवान का कहना है कि उसकी मां की भी तबीयत खराब है.
यह भी पढ़ें - 'वाह! नई कंपनी में न कोई महिला, न होगा रोना-धोना और ड्रामा', दिल्ली के इस शख्स के वायरल पोस्ट पर भड़के यूजर्स
मेरठ(UP): PAC जवान से ड्यूटी पर लेट आने की वजह पूछी गई
— Anku Chahar (@anku_chahar) March 4, 2025
तो उसने पत्र में लिख भेजा
“पत्नी सपने में खून पीने की कोशिश करती है, डिप्रेशन की दवाई ले रहा हूँ”
कमांडेंट ने जाँच के आदेश दिए हैं, पत्र की जाँच करायी जा रही है pic.twitter.com/vncOUlsm8R
'वायरल चिट्ठी की जांच होगी'
44वीं वाहिनी PAC के कमांडेंट सत्येंद्र पटेल ने वायरल पत्र की जांच करने को कहा है. साथ ही जवान की मानसिक स्थिति की काउंसिलंग भी कराई जाएगी. साथ पटेल ने कहा कि अगर विभागीय सहायता की जरूरत पड़ी तो वो भी दी जाएगी. जवान की यह चिट्ठी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'सपने में पत्नी मेरी छाती पर बैठ खून पीती है' समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचा जवान तो नोटिस का जवाब वायरल!