बीते दिनों हुआ India और Pakistan का T20 World Cup 2024 मैच, एक Pakistani Youtuber की मौत का कारण बना है. जी हां सही सुना आपने. दरअसल भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच सिर्फ मैच न होकर इमोशन है इसलिए क्रिकेट फैंस भी इसे लेकर तरह-तरह की बातें करते हैं. इन्हीं पब्लिक रिएक्शन के लिए कराची की मोबाइल मार्केट पहुंचे एक यूट्यूबर के साथ वो हुआ जिसकी कल्पना शायद ही कभी किसी ने की हो. 

यूट्यूबर जिसका नाम साद अहमद बताया जा रहा है, के सिलसिले में पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उसे एक सुरक्षा गार्ड ने गोली मार दी. यूट्यूबर सिक्योरिटी गार्ड से इंडिया पाकिस्तान के मैच के सिलसिले में सवाल कर रहा था.

बताया जा रहा है कि यूट्यूबर कथित तौर पर कराची के मोबाइल मार्केट में गया और कई दुकानदारों की वीडियो बाइट ली, फिर उसने गार्ड के सामने माइक लगाया, ताकि वह भी उसकी बाइट ले सके. साद का ये अंदाज गार्ड को अच्छा नहीं लगा. उसने साद से बाइट देने के लिए मना किया. बार बार मना करने के बाद भी जब साद नहीं माना तो गार्ड ने आपा खो दिया और यूट्यूबर को गोली मार दी.

एआरवाई न्यूज के अनुसार,घटना के बाद साद को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद साद के एक दोस्त ने दावा किया है कि वह अपने परिवार के लिए कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति था.

इलाके के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि यूट्यूबर को गोली लगने से पहले वह गार्ड से बात कर रहा था. इस मामले में गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में गार्ड के हवाले से कहा गया है कि, "वह (यूट्यूबर) माइक को मेरे चेहरे के पास लाकर वीडियो बना रहा था. मैंने अपना आपा खो दिया और उस पर गोली चला दी.

बहरहाल घटना ने पाकिस्तान के तमाम क्रिकेट प्रेमियों को सकते में डाल दिया है. हर कोई यही सवाल कर रहा है कि अगर सिक्योरिटी गार्ड को बाइट देना नागवार गुजर रहा था तो यूट्यूबर को वहां से हट जाना चाहिए था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
In Karachi Pakistani YouTuber Shot Dead by Security Guard for Filming IND vs PAK Vlog opinion says report
Short Title
पाकिस्तानी यूट्यूबर को सिक्योरिटी गार्ड ने मारी गोली, पूछा था मैच पर सवाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान के कराची में जो यूट्यूबर के साथ हुआ वो हैरान करने वाला है
Caption

पाकिस्तान के कराची में जो यूट्यूबर के साथ हुआ वो हैरान करने वाला है 

Date updated
Date published
Home Title

India Vs Pak T20 वर्ल्ड कप पर सवाल पाकिस्तानी यूट्यूबर को पड़ा महंगा, सिक्योरिटी गार्ड ने मारी गोली, हुई मौत 

Word Count
392
Author Type
Author
SNIPS Summary
India Vs Pakistan T20 वर्ल्ड कप पर सवाल पाकिस्तानी यूट्यूबर को पड़ा महंगा, सिक्योरिटी गार्ड ने मारी गोली, हुई मौत