लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, जनता की अदालत करेगी. इस चरण में यूं तो कई अहम सीटों पर वोट पड़ रहे हैं, लेकिन जिस सीट पर सारे देश की नजर है वो है हैदराबाद सीट. चाहे वो भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता हों या फिर AIMIM चीफ और मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस के टिकट से मैदान में आए मोहम्मद वलीउल्लाह समीर सभी ने चुनाव जीतने के लिए एड़ी से छोटी का जोर लगा दिया है. क्योंकि प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं विवाद भी खूब हो रहे हैं.
विवाद का ऐसा ही एक वीडियो फिर वायरल हुआ जिसमें (BJP) की कैंडिडेट माधवी लता पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए बैठी महिलाओं के वोटर आईडी चेक करती नजर आ रही हैं. इस दौरान माधवी लता महिलाओं से उनका बुर्का हटवाकर भी देख रही हैं. वीडियो हैदराबाद के पुराने शहर के एक पोलिंग बूथ का बताया जा रहा है.
Who has given her authority to harass Muslim women in the name of voter verification? @ECISVEEP to please cancel her candidature #MadhaviLatha pic.twitter.com/GuWyt7o5n8
— Indian Doctor (@doctor4india) May 13, 2024
मामले पर अपना पक्ष रखते हुए जिला चुनाव अधिकारी रोनाल्ड रॉस ने कहा है कि पुलिस माधवी लता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी क्योंकि किसी भी उम्मीदवार को मतदाता की पहचान की जांच करने के लिए उसका बुर्का या घूंघट उठाने का अधिकार नहीं है.
उन्होंने ये भी कहा कि, यदि कोई संदेह है, तो उम्मीदवार मतदान अधिकारी से मतदाता की पहचान सत्यापित करने के लिए कह सकता है.
#WATCH | On being asked about video where she is seen checking IDs of voters, Madhavi Latha says, "I am a candidate. As per law candidate has the right to check the ID cards without the facemasks. I am not a man, I am a woman and with a lot of humbleness, I have only requested… https://t.co/5mxmhiBWL7 pic.twitter.com/Ni18lzxV2J
— ANI (@ANI) May 13, 2024
वीडियो वायरल होने के बाद विवाद हुआ तो माधवी लता ने उस पर अपनी सफाई भी दी है. भाजपा प्रत्याशी ने कहा है कि,'मैं प्रत्याशी हूं और कानून के मुताबिक मुझे अपने क्षेत्र के मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड और उन्हें फेस मास्क के बिना देखने का अधिकार है. मैं पुरुष नहीं महिला हूं.
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि मैंने काफी विनम्रता के साथ उनसे निवेदन किया. मैंने उनसे कहा कि क्या मैं आईडी कार्ड के साथ आपको भी देख सकती हूं. अगर कोई इस घटना को बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है तो इसका मतलब साफ है कि वह डर रहा है.
A case is registered in Malakpet Police Station against Smt Madhavi Latha, Contesting candidate, BJP under sections 171C, 186, 505(1)(c) of IPC and Section 132 of the Representation of the People Act
— Collector Hyderabad (@Collector_HYD) May 13, 2024
क्योंकि मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है कि इस लिए प्रशासन ने भी घटना का संज्ञान लिया और माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया.
- Log in to post comments
हैदराबाद में माधवी लता ने बुर्का हटवाकर चेक की मुस्लिम वोटर्स की पहचान, Viral Video के बाद केस दर्ज